Ind vs Eng 4th T20: भारत बनाम इंग्लैंड चौथा टी20 मैच



  • 9:42 PM (IST)
    Posted by Abhishek Pandey

    इंग्लैंड का स्कोर 10 ओवर्स में 86 रन

    इंग्लैंड की टीम ने भारत के खिलाफ चौथे टी20 मैच में 182 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए 10 ओवर्स खत्म होने के बाद तीन विकेट के नुकसान पर 86 रन बना लिए हैं। अब उन्हें जीत हासिल करने के लिए 60 गेंदों में 96 रन और बनाने हैं। लियम लिविंगस्टन 8 और हैरी ब्रूक 12 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं।







  • 9:35 PM (IST)
    Posted by Govind Singh

    8 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर

    8 ओवर के बाद इंग्लैंड की टीम ने 3 विकेट के नुकसान पर 67 रन बना लिए हैं। क्रीज पर लियाम लिविंगस्टोन जीरो रन और हैरी ब्रूक एक बनाकर मौजूद हैं। 







  • 9:32 PM (IST)
    Posted by Govind Singh

    जोस बटलर हुए आउट

    रवि बिश्नोई बेहतरीन गेंदबाजी कर रहे हैं। उन्होंने अच्छी लय में चल रहे इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर को क्रीज पर टिकने का मौका नहीं दिया है। बटलर मैच में सिर्फ 2 रन ही बना पाए। इंग्लैंड ने 7.3 ओवर के बाद 3 विकेट के नुकसान पर 67 रन बना लिए हैं। 







  • 9:28 PM (IST)
    Posted by Govind Singh

    अक्षर पटेल को मिली सफलता

    अक्षर पटेल ने टीम इंडिया को दूसरी सफलता दिलाई है। उन्होंने फिल साल्ट को पवेलियन भेजा है। वह मैच में सिर्फ 21 गेंदों में 23 रन बना पाए हैं। 







  • 9:28 PM (IST)
    Posted by Govind Singh

    पावरप्ले के बाद इंग्लैंड का स्कोर

    पावरप्ले के बाद टीम इंडिया ने एक विकेट के नुकसान पर 62 रन बना लिए हैं। क्रीज पर बेन डकेट 39 रन और फिल साल्ट 22 रन बनाकर मौजूद हैं। 







  • 9:27 PM (IST)
    Posted by Govind Singh

    पावरप्ले की आखिरी गेंद पर मिला विकेट

    भारतीय टीम को आखिरकार पावरप्ले की आखिरी गेंद पर विकेट मिल गया है। रवि बिश्नोई की गेंद पर बेन डकेट बड़ा स्ट्रोक लगाने के चक्कर में आउट हो गए। उन्होंने मैच में 39 रन बनाए। टीम इंडिया काफी देर से विककेट के लिए तरस रही थी। बिश्नोई ने टीम इंडिया को पहला विकेट दिलाया है। 







  • 9:18 PM (IST)
    Posted by Govind Singh

    इंग्लैंड की टीम के 50 रन हुए पूरे

    इंग्लैंड के ओपनर्स बहुत ही आसानी के साथ रन बना रहे हैं। इंग्लैंड ने 5 ओवर के बाद ही 53 रन बना लिए हैं। इंग्लैंड के लिए बेन डकेट ने अभी तक 17 गेंदों में 37 रन बना लिए हैं। वहीं फिल साल्ट 15 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। 







  • 9:15 PM (IST)
    Posted by Govind Singh

    आसानी से रन बना रहे इंग्लैंड के ओपनर्स

    इंग्लैंड के ओपनर्स फिल साल्ट और बेन डकेट बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहे हैं। अभी क्रीज पर फिल साल्ट 14 रन और बेन डकेट 23 रन बनाकर मौजूद हैं। इन दोनों ही प्लेयर्स ने अभी तक बड़ी ही आसानी से रन बनाए हैं। चार ओवर के बाद इंग्लैंड ने बिना किसी नुकसान के 37 रन बना लिए हैं। 







  • 9:13 PM (IST)
    Posted by Govind Singh

    तीसरे ओवर में इंग्लैंड ने बनाए 13 रन

    तीसरे ओवर के बाद इंग्लैंड की टीम ने बिना किसी नुकसान के 32 रन बना लिए हैं। क्रीज पर फिल साल्ट 14 रन और बेन डकेट 18 रन बनाकर मौजूद हैं। भारत के लिए तीसरा ओवर अर्शदीप सिंह ने किया और इस ओवर में कुल 13 रन बने। 







  • 9:12 PM (IST)
    Posted by Govind Singh

    2 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर

    मैच में इंग्लैंड के ओपनर्स की सधी हुई शुरुआत की है। 2 ओवर के बाद इंग्लैंड की टीम ने बिना किसी नुकसान के 19 रन बना लिए हैं। क्रीज पर फिल साल्ट और बेन डकेट मौजूद हैं। 







  • 8:50 PM (IST)
    Posted by Govind Singh

    हार्दिक पांड्या और शिवम दुबे ने लगाए अर्धशतक

    भारतीय टीम ने इंग्लैंड की टीम को 182 रनों का टारगेट दिया है। टीम इंडिया के लिए हार्दिक पांड्या और शिवम दुबे ने दमदार अर्धशतक लगाए हैं। इन दोनों बल्लेबाजों ने 53-53 रनों की पारी खेली है। वहीं अभिषेक शर्मा ने 29 रनों का योगदान दिया है। रिंकू सिंह ने अहम 30 रन बनाए। इन प्लेयर्स की वजह से टीम इंडिया 181 रनों के स्कोर तक पहुंच पाई। इंग्लैंड के लिए साकिब महमूद ने सबसे ज्यादा तीन विकेट अपने नाम किए हैं।







  • 8:49 PM (IST)
    Posted by Govind Singh

    आखिरी गेंद पर आउट हुए शिवम दुबे

    20वें ओवर की आखिरी गेंद पर शिवम दुबे आउट हो गए हैं। उन्होंने मैच में 53 रन बनाए। भारतीय टीम ने 20 ओवर के बाद 9 विकेट के नुकसान पर 181 रन बनाए हैं। 







  • 8:42 PM (IST)
    Posted by Govind Singh

    अर्शदीप सिंह हुए आउट

    अर्शदीप सिंह आखिरी ओवर में आउट हो गए हैं। वह मैच में अपना खाता तक नहीं खोल पाए और उन्हें आउट होकर पवेलियन लौटना पड़ा है। 







  • 8:40 PM (IST)
    Posted by Govind Singh

    अक्षर पटेल हुए आउट

    अक्षर पटेल इंग्लैंड के खिलाफ मैच में बेहतरीन पारी नहीं खेल पाए और आउट हो गए हैं। उनका विकेट जैमी ओवरटन ने हासिल किया है। नह मैच में सिर्फ 5 रन बना  पाए। 







  • 8:39 PM (IST)
    Posted by Govind Singh

    19 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर

    19 ओवर के बाद टीम इंडिया ने 6 विकेट के नुकसान पर 178 रन बना लिए हैं। क्रीज पर शिवम दुबे और अक्षर पटेल मौजूद हैं। अब इन दोनों के ऊपर आखिरी ओवर में ज्यादा से ज्यादा रन बनाने की अहम जिम्मेदारी है। 







  • 8:37 PM (IST)
    Posted by Govind Singh

    अर्धशतक लगाने के बाद ही आउट हुए हार्दिक पांड्या

    हार्दिक पांड्या इंग्लैंड के गेंदबाज जैमी ओवरटन की गेंद पर आउट हो गए हैं। मैच अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे। वह मैच में सिर्फ 53 रन ही बना सके। भारतीय टीम ने 6 विकेट के नुकसान पर 166 रन बना लिए हैं। 







  • 8:36 PM (IST)
    Posted by Govind Singh

    हार्दिक पांड्या की दमदार बल्लेबाजी

    हार्दिक पांड्या दमदार बल्लेबाजी कर रहे हैं और उन्होंने टीम अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है। वह अभी 51 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। हार्दिक ने सिर्फ 27 गेंदों में ही अर्धशतक पूरा कर लिया है। 







  • 8:27 PM (IST)
    Posted by Govind Singh

    17 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर

    17 ओवर के बाद टीम इंडिया ने 5 विकेट के नुकसान पर 146 रन बना लिए हैं। क्रीज पर हार्दिक पांड्या 40 रन और शिवम दुबे 38 रन बनाकर मौजूद हैं। दोनों ही खिलाड़ी दमदार बैटिंग कर रहे हैं। 







  • 8:18 PM (IST)
    Posted by Govind Singh

    15 ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर

    15 ओवर के बाद भारतीय टीम ने 5 विकेट के नुकसान पर 113 रन बना लिए हैं। क्रीज पर शिवम दुबे 32 रन और हार्दिक पांड्या 14 रन बनाकर मौजूद हैं। भारतीय टीम ने दूसरे ओवर में ही दो विकेट गंवा दिए थे, लेकिन इसके बाद अभिषेक शर्मा और रिंकू सिंह ने कुछ देर विकेट पर टिकने की कोशिश की और टीम इंडिया को संकट को निकाल लिया। 







  • 8:12 PM (IST)
    Posted by Govind Singh

    संभलकर बैटिंग कर रहे हार्दिक और दुबे

    हार्दिक पांड्या और शिवम दुबे संभलकर बैटिंग कर रहे हैं। हार्दिक अभी 12 रन और शिवम दुबे 20 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। अब इन दोनों बल्लेबाजों को तेजी के साथ रन बनाने की जरूरत है। टीम इंडिया ने 14 ओवर के बाद 5 विकेट के नुकसान पर 110 रन बना लिए हैं। 







  • 8:08 PM (IST)
    Posted by Govind Singh

    12 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर

    इंग्लैंड की टीम ने 12 ओवर के बाद 5 विकेट के नुकसान पर 87 रन बना लिए हैं। क्रीज पर शिवम दुबे 19 रन और हार्दिक पांड्या 2 रन बनाकर मौजूद हैं। इन दोनों के ऊपर अब रन बनाने की अहम जिम्मेदारी है। 







  • 8:01 PM (IST)
    Posted by Govind Singh

    11 ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर

    11 ओवर के बाद भारतीय टीम ने 5 विकेट के नुकसान पर 79 रन बना लिए हैं। क्रीज पर शिवम दुबे 13 रन और हार्दिक पांड्या जीरो रन बनाकर मौजूद हैं। 







  • 7:59 PM (IST)
    Posted by Govind Singh

    रिंकू सिंह हुए आउट

    रिंकू सिंह मैच में अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे। लेकिन वह ब्रायडन कार्से की गेंद पर बड़ा स्ट्रोक के चक्कर पर बाउंड्री लाइन पर आदिल राशिद को कैच दे बैठे। उन्होंने मैच में 26 गेंदों में 30 रन बनाए। भारत ने अपना पांचवां विकेट गंवा दिया है। 







  • 7:52 PM (IST)
    Posted by Govind Singh

    10 ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर

    10 ओवर के बाद भारतीय टीम ने चार विकेट के नुकसान पर 72 रन बना लिए हैं। क्रीज पर शिवम दुबे 8 रन और रिंकू सिंह 29 रन बनाकर मौजूद हैं। अब यहां से रिंकू सिंह को बड़े स्ट्रोक खेलने की जरूरत है, क्योंकि वह काफी देर से क्रीज पर मौजूद हैं और उन्हें पिच का मिजाज पूरी तरह से समझ आ चुका है। 







  • 7:47 PM (IST)
    Posted by Govind Singh

    9 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर

    9 ओवर के बाद टीम इंडिया ने चार विकेट के नुकसान पर 68 रन बना लिए हैं। क्रीज पर शिवम दुबे 7 रन और रिंकू सिंह 27 रन बनाकर मौजूद हैं। 







  • 7:44 PM (IST)
    Posted by Govind Singh

    8 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर

    8 ओवर के बाद भारतीय टीम ने 4 विकेट के नुकसान पर 65 रन बना लिए हैं। क्रीज पर शिवम दुबे 7 रन और रिंकू सिंह 26 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। रिंकू सिंह और शिवम दुबे पर रन बनाने की अहम जिम्मेदारी है। 







  • 7:40 PM (IST)
    Posted by Govind Singh

    अभिषेक शर्मा हुए आउट

    अभिषेक शर्मा मैच में अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे। लेकिन वह आदिल राशिद की गेंद पर बड़ा स्ट्रोक लगाने के चक्कर में आउट हो गए। उन्होंने मैच में 19 गेंदों में 29 रन बनाए हैं। 







  • 7:36 PM (IST)
    Posted by Govind Singh

    भारतीय टीम के 50 रन हुए पूरे

    सातवें ओवर में जैमी ओवरटन ने बेहतरीन गेंदबाजी की है। इस मैच में उन्होंने सिर्फ 6 रन दिए। भारत के 50 रन पूरे हो गए हैं। रिंकू सिंह और अभिषेक शर्मा दोनों बल्लेबाज 25-25 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। टीम इंडिया ने 7 ओवर के बाद 3 विकेट के नुकसान पर 53 रन बना लिए हैं। 







  • 7:34 PM (IST)
    Posted by Govind Singh

    पावरप्ले के बाद टीम इंडिया का स्कोर

    पावरप्ले के बाद भारतीय टीम ने अभी तक तीन विकेट के नुकसान पर 47 रन बना लिए हैं। क्रीज पर रिंकू सिंह 20 रन और अभिषेक शर्मा 24 रन बनाकर मौजूद हैं। रिंकू और अभिषेक सधी हुई बल्लेबाजी कर रहे हैं और अब इन दोनों को बड़े स्ट्रोक लगाने होंगे। 







  • 7:28 PM (IST)
    Posted by Govind Singh

    पांच ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर

    पांच ओवर के बाद भारतीय टीम ने 3 विकेट के नुकसान पर 37 रन बना लिए हैं। अभी क्रीज पर रिंकू सिंह 13 रन और अभिषेक शर्मा 21 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। 







  • 7:26 PM (IST)
    Posted by Govind Singh

    चार ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर

    चार ओवर के बाद भारतीय टीम ने 3 विकेट के नुकसान पर 28 रन बना लिए हैं। क्रीज पर रिंकू सिंह 5 रन और अभिषेक शर्मा 20 रन बनाकर मौजूद हैं। अब इन दोनों पर पारी संभालने की जिम्मेदारी है, क्योंकि टीम इंडिया अपने तीन अहम बल्लेबाज गंवा चुकी है। 







  • 7:18 PM (IST)
    Posted by Govind Singh

    दूसरे ओवर में भारत ने गंवाए तीन विकेट

    दूसरे ओवर में साकिब महमूद ने कमाल की गेंदबाजी की है और उन्होंने इंग्लैंड के लिए दूसरे ओवर में तीन विकेट गंवाए हैं। भारतीय टीम ने 2 ओवर के बाद 3 विकेट के नुकसान पर 12 रन बना लिए हैं।







  • 7:14 PM (IST)
    Posted by Govind Singh

    कप्तान सूर्यकुमार यादव हुए आउट

    भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव बहुत ही खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं और उनके बल्ले से रन निकलना मुश्किल हो गए हैं। चौथे टी20 मैच में उन्होंने चार गेंदें खेली, लेकिन वह अपना खाता तक नहीं खोल पाए। उनका विकेट साकिब महमूद ने हासिल किया है। 







  • 7:10 PM (IST)
    Posted by Govind Singh

    तिलक वर्मा लौटे पवेलियन

    स्टार बल्लेबाज तिलक वर्मा इंग्लैंड के खिलाफ अपना खाता तक नहीं खोल पाए हैं और वह जीरो रन बनाकर पवेलियन लौट गए। उन्हें साकिब महमूद ने आउट किया है।  







  • 7:08 PM (IST)
    Posted by Govind Singh

    भारतीय टीम ने गंवाया पहला विकेट

    भारतीय टीम को संजू सैमसन के रूप में पहला झटका लगा है। संजू सैमसन सिर्फ एक रन बनाकर आउट हो गए हैं। उसने बड़ी पारी की उम्मीद थी। लेकिन उन्होंने कप्तान और फैंस को निराश किया है। 







  • 7:00 PM (IST)
    Posted by Govind Singh

    मैदान पर उतरे भारतीय ओपनर्स

    भारत के लिए ओपनिंग करने संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा मैदान पर उतर चुके हैं। इंग्लैंड के लिए गेंदबाजी की जिम्मेदारी जोफ्रा ऑर्चर ने संभाली है। वह पहला ओवर फेंक रहे हैं। 







  • 6:36 PM (IST)
    Posted by Govind Singh

    भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन:

    संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती। 







  • 6:35 PM (IST)
    Posted by Govind Singh

    इंग्लैंड की Playing 11

    फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), बेन डकेट, जोस बटलर (कप्तान), हैरी ब्रूक, लियाम लिविंगस्टोन, जैकब बेथेल, जेमी ओवरटन, ब्रायडन कार्से, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, साकिब महमूद







  • 6:33 PM (IST)
    Posted by Govind Singh

    इंग्लैंड की टीम ने जीता टॉस

    इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। उन्होंने सीरीज में पहली बार टॉस जीता है। 







  • 6:16 PM (IST)
    Posted by Govind Singh

    इस भारतीय गेंदबाज के पास बड़ा मौका

    स्टार तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह पिछले मैच में नहीं खेले थे। अगर आज के मैच में वह खेलते हैं और दो विकेट लेने में कामयाब हो जाते हैं, तो वह टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 100 विकेट पूरे कर लेंगे। ऐसा करने वाले वह पहले भारतीय गेंदबाज बनेंगे। 







  • 6:06 PM (IST)
    Posted by Govind Singh

    भारतीय टीम के पास है सीरीज में 2-1 की बढ़त

    भारतीय टीम को तीसरे टी20 मैच में 26 रनों से हार का सामना करना पड़ा। तब भारतीय बल्लेबाजों ने बहुत ही खराब प्रदर्शन किया था। ऐसे में धुरंधर भारतीय बल्लेबाजों को इस मैच में दम दिखाना होगा। टीम इंडिया के पास सीरीज में अभी भी सीरीज में 2-1 की बढ़त है। 







  • 4:55 PM (IST)
    Posted by Govind Singh

    भारतीय टीम का स्क्वाड

    संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, ध्रुव जुरेल, मोहम्मद शमी, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, रिंकू सिंह, शिवम दुबे , रमनदीप सिंह, हर्षित राणा







  • 4:55 PM (IST)
    Posted by Govind Singh

    इंग्लैंड की टीम का स्क्वाड

    फिलिप साल्ट, बेन डकेट, जोस बटलर (कप्तान), हैरी ब्रूक, लियाम लिविंगस्टोन, जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), जेमी ओवरटन, ब्रायडन कार्से, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, मार्क वुड, साकिब महमूद, गस एटकिंसन, जैकब बेथेल, रेहान अहमद










  • Source link

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *