वैलेंटाइन डे से पहले आया पवन सिंह का नया भोजपुरी गाना, ‘काला ओढ़नी’ पर इस एक्ट्रेस संग हुए रोमांटिक


Pawan Singh

Image Source : YOUTUBE
आ गया पवन सिंह का नया गाना

भोजपुरी सिनेमा के पावर स्टार पवन सिंह एक बार फिर चर्चा में हैं। वैलेंटाइन डे आने वाला है और इससे पहले ही भोजपुरी सिंगर ने अपना नया गाना रिलीज कर दिया है। यूट्यूबर पर पवन सिंह का ये गाना तेजी से ट्रेंड कर रहा है। पवन सिंह का नया गाना ‘काला ओढ़नी’ है, जिसमें वह किसी गैंगस्टर के अवतार में नजर आ रहे हैं और उन्हें फुल एक्शन मोड में देखकर उनके फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है।

1 दिन में मिले 6.9 मिलियन व्यूज

भोजपुरी स्टार का नया गाना कितना पसंद किया जा रहा है इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इसे रिलीज हुए अभी 1 दिन भी नहीं हुआ है और इसे 6.9 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं और यह गाना यूट्यूब के म्यूजिक सेक्शन में दूसरे नंबर पर ट्रेंड कर रहा है।

छा गया पवन सिंह का नया गाना

इस भोजपुरी गाने में पावर स्टार के साथ क्वीन शालिनी नजर आ रही हैं और स्क्रीन पर दोनों की केमेस्ट्री खूब पसंद की जा रही है। दोनों पर फिल्माया गया ये गाना अपने आप में पूरी कहानी कहता है, जो दर्शकों को खुद से बांधे रखता है और इसकी सबसे बड़ी खासियत है पवन सिंह का रौबीला अंदाज, जो गैंगस्टर वाले उनके रोल के साथ पूरी तरह मैच करता है।

काला ओढ़नी ने यूट्यूब पर उड़ाया गर्दा

काला ओढ़नी की बात करें तो इसे पवन सिंह और शिल्पी राज ने आवाज दी है। गाने को पवन सिंह , क्वीन शालिनी, विकास मेहता और संजय वर्मा पर फिल्माया गया है। गाने के लीरिक्स राकेश त्रिपाठी ने लिखे हैं और प्रियांशु सिंह इसके डायरेक्टर हैं। म्यूजिक वीडियो को राजू सिंह ने एडिट किया है। काला ओढ़नी को लखनऊ में एक इवेंट में लॉन्च किया गया, इस दौरान पावर स्टार की मां भी मौजूद रहीं।





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *