अयोध्या में दरिंदगी! दलित युवती का नग्न अवस्था में मिला शव, निकाल ली गई आंखें; देखकर बेहोश हो गई बहन


दलित युवती का नग्न अवस्था में मिला शव।

Image Source : REPRESENTATIVE IMAGE
दलित युवती का नग्न अवस्था में मिला शव।

अयोध्या: यूपी के अयोध्‍या जिले में एक दलित युवती का शनिवार को शव बरामद हुआ है। युवती का शव निर्वस्त्र अवस्था में बरामद हुआ। उसके हाथ-पैर बांधे हुए थे। युवती की बेरहमी से हत्या कर उसकी आंखें निकाल ली गई थीं और शरीर पर कई जख्म दिए गए थे। पुलिस ने युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या किए जाने का अंदेशा जताया है। 

पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार

अयोध्या के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) आशुतोष तिवारी ने बताया, “22 साल की एक युवती की गुमशुदगी की शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने शुक्रवार को प्राथमिकी दर्ज की। शनिवार सुबह युवती का निर्वस्त्र शव बरामद हुआ। पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है, जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।” सूत्रों के मुताबिक, शव भयावह स्थिति में था, जिसे देखकर मृत युवती की बड़ी बहन और गांव की दो महिलाएं बेहोश हो गईं। 

धार्मिक आयोजन में जाने की कही थी बात

उन्होंने बताया कि युवती गुरुवार रात 10 बजे किसी धार्मिक आयोजन में जाने की बात कहकर घर से निकली थी, लेकिन वह वापस नहीं लौटी। इसके बाद परिजनों ने गांव में उसकी तलाश की। सूत्रों के अनुसार, परिजनों ने शुक्रवार को अयोध्या थाने में युवती की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। परिजनों ने आरोप लगाया कि पुलिस युवती की सक्रियता से तलाश करने के बजाय महज खानापूर्ति कर रही थी। 

निकाल ली गई थीं आंखें

उन्होंने बताया कि शनिवार सुबह युवती के जीजा को उसका शव गांव से आधा किलोमीटर दूर छोटी नहर में मिला। उसने शव मिलने की जानकारी परिवार को दी, जिसके बाद मौके पर भीड़ जमा हो गई। परिजनों के मुताबिक, युवती की आंखें निकाल ली गई थीं और उसके शरीर की कई हड्डियां भी टूटी हुई पाई गईं। उन्होंने युवती की सामूहिक दुष्कर्म के बाद हत्या किए जाने का संदेह जताया। परिजनों ने बताया कि युवती का शव निर्वस्त्र अवस्था में मिला था, उसकी आंखें निकाल ली गई थीं, हाथ-पैर रस्सी से बांधे गए थे और चेहरे व कपाल पर गंभीर जख्म के निशान थे। पुलिस ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। (इनपुट- पीटीआई) 

यह भी पढ़ें- 

जीजा ने दोस्तों के साथ मिलकर किया साली का गैंगरेप, फिर गला घोंटकर की हत्या; शव को जलाया

झुंझुनूं में छात्र को कुचलते हुए निकल गई रोडवेज बस, सीसीटीवी में कैद हुआ भयानक मंजर





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *