तमिलनाडु की CM को डेट करना चाहता था ये एक्टर, 49 की उम्र में भी कुवांरा है, पहचाना?


Akshaye Khanna

Image Source : INSTAGRAM
कौन है फोटो में नजर आ रहा ये बच्चा?

बॉलीवुड के इस स्टारकिड ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक फिल्में दी हैं। इन्होंने जो भी फिल्में कीं, जो भी किरदार निभाए उसमें अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया। लेकिन, फिर भी इन्हें वो सफलता नहीं मिली, जिसकी इन्हें उम्मीद रही होगी। कई सुपरहिट फिल्मों में काम कर चुके इस एक्टर को अगर बॉलीवुड का सबसे अंडररेटेड एक्टर कहें तो गलत नहीं होगा। वहीं पर्सनल लाइफ में भी ये एक्टर अब तक अकेला है। 49 साल की उम्र में भी सिंगल है, जबकि कभी इनका नाम करिश्मा कपूर, ऐश्वर्या राय से लेकर तारा शर्मा तक से जुड़ा था।

कौन है फोटो में नजर आ रहा बच्चा?

फोटो में नजर आ रहा ये बच्चा कोई और नहीं बल्कि विनोद खन्ना के बेटे और अभिनेता अक्षय खन्ना हैं। 49 साल के हो चुके अक्षय खन्ना आज तक सिंगल हैं, उन्होंने अब तक शादी नहीं की है। हालांकि, एक समय था जब उनका नाम अपने दौर की कई अभिनेत्रियों से जुड़ा था। करिश्मा कपूर से तो उनकी शादी होते-होते रह गई थी। वहीं 2 फिल्मों में वह अपने समय की टॉप एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय संग रोमांस करते नजर आए थे। इसी दौरान दोनों के अफेयर के भी चर्चे शुरू हो गए थे।

हिमालय पुत्र से डेब्यू

अक्षय खन्ना ने बॉम्बे इंटरनेशनल स्कूल और लॉरेंस स्कूल लवडेल ऊटी से पढ़ाई की। लेकिन, शुरुआत से ही वह अपने पिता विनोद खन्ना की तरह अभिनेता बनना चाहते थे। अक्षय ने मिड डे से बातचीत में खुलासा किया था कि उन्होंने किशोर नमित स्कूल से एक्टिंग सीखी थी। उन्होंने 1997 में रिलीज हुई ‘हिमालय पुत्र’ से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया। इस फिल्म में अक्षय के साथ अभिनेत्री अंजला झावेरी नजर आई थीं। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं दिखा सकी, लेकिन अक्षय को इसके लिए बेस्ट मेल डेब्यू एक्टर का स्टार स्क्रीन अवॉर्ड जरूर मिला।

ताल ने दिलाई पॉपुलैरिटी

इसके बाद अक्षय ‘लावारिस’, ‘बॉर्डर’, ‘आ अब लौट चलें’ जैसी फिल्मों में काम किया, लेकिन इन फिल्मों से अक्षय को कुछ खास फायदा नहीं मिला। 1999 में आई ‘ताल’ ने जरूर उन्हें पॉपुलैरिटी दिलाई। इस फिल्म में ऐश्वर्या राय उनके साथ लीड रोल में नजर आई थीं। इसके बाद ‘दहक’ में अक्षय नजर आए, जो फ्लॉप हो गई। फिल्म के फ्लॉप होने पर उन्होंने 1 साल का ब्रेक लिया। बाद में ‘दिल चाहता है’ से दमदार वापसी की। फिर वह ‘रेस’, ‘आपकी खातिर’, ‘गांधी माय फादर’ और ‘गली गली में चोर है’ जैसी फिल्मों में नजर आए।

49 की उम्र में भी हैं कुंवारे

पर्सनल लाइफ की बात करें तो 49 साल के अक्षय आज भी सिंगल हैं। उन्होंने ना तो शादी की और ना ही करना चाहते हैं। हालांकि, एक समय था जब उनका नाम करिश्मा कपूर से लेकर तारा शर्मा तक से जुड़ा था। रणधीर कपूर अपनी बेटी करिश्मा की शादी अपने करीबी दोस्त विनोद खन्ना के बेटे यानी अक्षय खन्ना से करना चाहते थे। उन्होंने विनोद खन्ना को ये प्रस्ताव दिया तो वो भी मान गए। अक्षय-करिश्मा की शादी भी तय हो गई, लेकिन करिश्मा की मां बबीता कपूर ने इस शादी के लिए इनकार कर दिया, जिसके बाद दोनों की शादी टूट गई।

जे. जयललिता को करना चाहते थे डेट

एक समय पर अक्षय खन्ना ‘साया’ फेम तारा शर्मा को भी डेट कर रहे थे। लेकिन, फिर दोनों का ब्रेकअप हो गया। वहीं सिमी गरेवाल के चैट शो में अक्षय ने खुलासा किया था कि वो तमिनाडु की पूर्व सीएम और दिवंगत जे. जयललिता को डेट करना चाहते थे, क्योंकि उनमें ऐसी कई खूबियां थीं जो उन्हें आकर्षित करती थीं।

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *