देव आनंद की फिल्म से किया डेब्यू, विलेन-हीरो बन कमाई शोहरत, अब बेटा है सुपरस्टार


jackie shroff

Image Source : INSTAGRAM
जैकी श्रॉफ

सिनेमा जगत के ‘मस्त मलंग’ एक्टर जैकी श्रॉफ ने अपने करियर में कई सुपरहिट फिल्में दी है। साथ ही विलेन और हीरो दोनों ही किरदार में दर्शकों का दिल जीता है। बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर जैकी श्रॉफ ने फिल्म इंडस्ट्री में 41 साल पूरे कर लिए हैं। वह आज भी फिल्म इंडस्ट्री में काफी एक्टिव हैं और लगातार काम कर रहे हैं। अपने एक्टिंग करियर में एक्टर ने 13 भाषाओं में कई बेहतरीन किरदार निभाए हैं जो आज भी लोगों के दिलों में हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक्टिंग की दुनिया में उन्होंने कैसे कदम रखा और पहली फिल्म का ऑफर किसने दिया।

हीरो-विलेन बन कमाया नेम फेम

जैकी श्रॉफ उन बेहतरीन एक्टर में से एक हैं जिन्होंने अपने करियर में कई तरह की शानदार किरदार निभाए हैं। उन्होंने हीरो से लेकर ग्रे शेड तक, हर रोल में दर्शकों का दिल जीता है। फिल्मों में उनकी पर्सनॉलिटी से लेकर उनके दमदार अंदाज का हर कोई दीवना है। लेकिन, आज इस मुकाम तक पहुंचना जैकी श्रॉफ के लिए आसान नहीं था। इंडस्ट्री में आने से पहले जैकी ने एक शेफ और यहां तक ​​कि एक फ्लाइट अटेंडेंट के रूप में भी काम किया है। जैकी श्रॉफ ने साल 1982 में आई देवानंद की फिल्म ‘स्वामी दादा’ से अपने अभिनय सफर की शुरुआत की थी, लेकिन इस फिल्म में उन्हें कम स्पेस मिला था।

जैकी श्रॉफ को कैसे मिली पहली फिल्म

मुंबई की चॉल से निकले जग्गू दादा को उनकी पहली फिल्म का ऑफर एक बस स्टैंड पर मिला था। एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने से पहले जैकी श्रॉफ एक दिन नौकरी की तलाश में बस स्टैंड पर खड़े बस का इंतजार कर रहे थे। वहीं एक शख्स ने उनकी हाइट देख उन्हें मॉडलिंग ऑफर की। मॉडलिंग करते हुए उन्होंने फिल्मों का रुख किया और 1973 में ‘हीरा पन्ना’ और ‘स्वामी दादा’ में काम किया। देव आनंद ने जैकी श्रॉफ को फिल्म में रोल देने का फैसला उनकी मॉडलिंग की तस्वीरें देखकर किया था। जैकी श्रॉफ, देव आनंद को अपना गुरु मानते हैं। इसके बाद साल 1983 में आई फिल्म ‘हीरो’ में उन्हें बतौर लीड पहली फिल्म मिली।

जैकी श्रॉफ की हिट फिल्में और किरदार

जैकी श्रॉफ ने अपने करियर में हिंदी फिल्मों के अलावा गुजराती, तमिल, तेलगु, बंगाली, मलयालम, कन्नड़, मराठी, पंजाबी और उड़िया फिल्मों में भी काम किया है। उन्होंने ‘युद्ध’, ‘तेरी मेहरबानियां’, ‘शिवा का इंसाफ’, ‘दूध का कर्ज’, ‘इज्जत’, ‘अंगार’, ‘खलनायक’, ‘गद्धिश’, ‘बार्डर’, ‘मिशन कश्मीर’, ‘देवदास’, ‘धूम 3’ जैसी फिल्मों में कई बेहतरीन किरदार निभाए हैं।

जैकी श्रॉफ के कुछ आइकॉनिक रोल ये रहे: 


देवदास में चुन्नी बाबू का किरदार

रंगीला में राज कमल का किरदार

हीरो में जैकी श्रॉफ ने प्रशंसा हासिल की

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *