सलमान और शाहरुख खान में कौन है ज्यादा शरारती? ममता कुलकर्णी ने सुनाए ‘करण अर्जुन’ से जुड़े अनसुने किस्से


Mamta Kulkarni

Image Source : INDIA TV
ममता कुलकर्णी

Mamta Kulkarni In Aap Ki Adalat​: महाकुंभ में संन्यास लेने के बाद बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी इन दिनों काफी चर्चा में हैं। अब वह एक्ट्रेस से किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर बन गई हैं। उन्होंने प्रयागराज महाकुंभ में पहुंचकर संगम में आस्था की डुबकी लगाकर संन्यास लेने की घोषणा की। ममता कुलकर्णी को अब उनके नए नाम यमाई ममता नंद गिरि से जाना जाएगा। वहीं ममता कुलकर्णी ने ‘आप की अदालत’ कटघरे में इंडिया टीवी के चेयरमैन एवं एडिटर-इन-चीफ रजत शर्मा के सवालों के जवाब दिए। जहां उन्होंने अपने फिल्म ‘करण अर्जुन’ के को-स्टार सलमान खान और शाहरुख खान के बारे में भी बात की।

सलमान और शाहरुख खान में कौन है शरारती?

ममता कुलकर्णी ने शाहरुख खान, सलमान खान, आमिर खान और अक्षय कुमार जैसे अपने साथी कलाकारों के बारे में कई दिलचस्प किस्से सुनाए हैं। जब रजत शर्मा ने पूछा कि वह शाहरुख या सलमान में से किसे ज्यादा शरारती मानती है? इस पर ममता कुलकर्णी ने कहा, ‘ज्यादा शरारती सलमान था।’ इतना ही नहीं उनसे फिल्म ‘करण अर्जुन’ की शूटिंग को लेकर भी कई सवाल किए और उन्होंने उसे जुड़े कई किस्से शेयर किए।

ममता कुलकर्णी ने सुनाया करण अर्जुन का मजेदार किस्सा

ममता कुलकर्णी ने एक किस्सा सुनाया जब ‘करण अर्जुन’ की शूटिंग के दौरान शाहरुख और सलमान खान दोनों ने एक डांस सीक्वेंस के दौरान उनके साथ शरारत की थी। ममता ने इस बारे में बात करते हुए कहा, ‘दरअसल, दोनों को मेरे साथ डांस करना था, लेकिन उससे पहले रात में मास्टर जी (डांस मास्टर) ने मुझसे कहा कि केवल मुझे ही डांस करना है। तीन कैमरों के सामने, मैंने एक ही टेक में अपना डांस पूरा कर लिया था और फिर मैंने देखा कि शाहरुख और सलमान दोनों झाड़ियों के पीछे बैठे हंस रहे थे। अगले शॉट में, उन दोनों को घुटनों के बल चलने के लिए कहा गया और 5 हजार लोगों की भीड़ के सामने 25 रीटेक हुए। मुझे पता चला कि दोनों ने मेरे साथ मस्ती की थी और यह जान गुस्सा तो आया पर मैंने कुछ नहीं बोला, मैं बाद में खूब हंसी भी थी।’

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *