सेट पर कैसा होता है कपूर खानदान के स्टार्स का रवैया? एक्टर ने खोली पोल


Kareena Kapoor

Image Source : INSTAGRAM
जयदीप अहलावत ने कपूर परिवार के स्टार्स के साथ काम करने पर कही ये बात

बॉलीवुड में कपूर खानदान का नाम इंडस्ट्री के सबसे पुराने और चर्चित खानदानों में लिया जाता है। इस परिवार ने बॉलीवुड को कई स्टार दिए हैं। राज कपूर, शशि कपूर और ऋषि कपूर से लेकर रणबीर-करीना तक, आज भी इंडस्ट्री में कपूर खानदान के स्टार्स का बोलबाला है। इस बीच ‘पाताल लोक 2’ के इंस्पेक्टर हाथीराम चौधरी यानी जयदीप अहलावत ने इस परिवार के स्टार्स के साथ काम करने के अपने एक्सपीरियंस पर चर्चा की और बताया कि सेट पर रणबीर कपूर, करीना कपूर और आलिया का व्यवहार कैसा होता है।

आलिया, रणबीर और करीना के साथ जयदीप ने किया है काम

जयदीप अहलावत ने रणबीर कपूर के साथ ‘रॉकस्टार’, आलिया भट्ट के साथ ‘राजी’ और करीना कपूर खान के साथ ‘जाने जान’ में काम किया है। जयदीप अहलावत की गिनती इंडिया के मोस्ट टैलेंटेड एक्टर्स में होती है। एएनआई के साथ अपने हालिया इंटरव्यू में जयदीप अहलावत ने कपूर परिवार के स्टार्स के साथ काम करने का अपना एक्सपीरियंस शेयर किया।

रणबीर कपूर संग काम करने पर कही ये बात

जयदीप अहलावत ने रणबीर कपूर संग काम करने के अपने एक्सपीरियंस के बारे में कहा- ‘रणबीर कपूर की रॉकस्टार में मैंने एक बहुत ही छोटा सा रोल प्ले किया था। मैंने उनके साथ लगभग कुछ 4 दिन काम किया, लेकिन फ्रेम में मैं उन्हें देखकर मंत्रमुग्ध हो जाता था। फिल्म में उनकी मेहनत दिखती है। वह पूरी तरह कंट्रोल्ड होते हैं और जानते हैं कि वह क्या कर रहे हैं। वह बहुत बड़े स्टार हैं। जब भी वह सड़क पर निकलते हैं फैंस उनके लिए पागल हो जाते हैं। जब भी वह बाहर निकलते तो सुरक्षा बढ़ा दी जाती। लेकिन एक बार जब वह कॉस्ट्यूम पहन लेते थे तो वह जॉर्डन बन जाते थे। वह एक अलग एहसास के साथ आते थे।’

करीना कभी सेट पर नहीं करतीं रिहर्सल

करीना कपूर के साथ काम करने पर अभिनेता ने कहा- ‘मैंने करीना को कभी सेट पर रिहर्स करते नहीं देखा। वह हमेशा तैयार होकर ही आती थीं। उन्हें ये अच्छे से पता होता है कि कब क्या करना है। वह सजेशन्स के लिए भी खुद को ओपन रखती हैं। वह ऐसी शख्स हैं जिन्होंने बहुत लंबे समय तक स्टारडम देखा है और वह आज भी स्टार बनी हुई हैं। ऐसा नहीं है कि उनका स्टारडम खत्म हो गया है.। लेकिन, आप उनमें अब भी सीखने की जिज्ञासा देख सकते हैं। वह हमेशा कुछ नया सीखने के लिए उत्साहित रहती हैं।’

आलिया पूरी तैयारी के साथ आती थीं

‘राजी’ में जयदीप अहलावत ने आलिया भट्ट के साथ काम किया था, जिसमें उनके काम की खूब तारीफ हुई। आलिया के साथ काम करने पर जयदीप ने कहा – ‘आलिया कितनी तैयारी के साथ सेट पर आती हैं ये मुझे तब पता चला जब मैंने राजी में उनके साथ काम किया। उन्होंने जिस तरह की तैयारी की थी, मैं देख सकता था कि वह कितनी कोशिश करती हैं।’





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *