Garena Free Fire Max Redeem Codes: भारत के लिए जारी हुए 100% वर्किंग रिडीम कोड्स, फ्री मिलेंगे कई आइटम्स


Garena Free Fire Max, Garena Free Fire Max Code, Free Fire Max, Free Fire, Garena Free Fire

Image Source : फाइल फोटो
गरेना ने गेमर्स के लिए रिलीज किए नए रिडीम कोड्स।

Garena की तरफ से फ्री फायर मैक्स प्लेयर के लिए आज 1 फरवरी 2025 के रिडीम कोड्स जारी कर दिए गए हैं। रिडीम कोड्स की मदद से आप अपने डायमंड्स खर्च किए बिना ही कई सारे इन गेम आइटम्स को सस्ते में खरीद सकते हैं। अगर आप फ्री फायर मैक्स प्लेयर हैं तो आप आज के रिडीम कोड्स से अपने गेम को और अधिक एक्साइटिंग बना सकते हैं। 

आपको बता दें कि गरेना फ्री फायर मैक्स के करोड़ों प्लेयर्स हैं। ऐसे में गेमिंग लवर्स को एक नया एक्सपीरियंस देने के लिए कंपनी समय समय पर नए नए रिडीम कोड्स रिलीज करती है। इन रिडीम कोड्स के जरिए आप अलग-अलग वेपन, गन स्किन, कैरेक्टर, पेट्स, ग्लू वॉल और भी दूसरी कई चीजें आसानी से जीत सकते हैं। 

बता दें कि अगर आपके पास रिडीम कोड्स नहीं हैं और आपको कई इन गेम आइटम खरीदना है तो आपको इसके लिए अपने डायमंड्स खर्च करने पड़ेंगे। ये डायमंड्स प्लेयर्स को अपने रियर पैसे खर्च करके खरीदने पड़ते हैं। यही वजह से गेमर्स डायमंड्स को खर्च करने से बचते हैं। इसी वजह से रिडीम कोड्स की जमकर डिमांड रहती है। ये रिडीम कोड्स अक्षर और नंबर से मिलकर बने होते हैं। 

Garena Free Fire MAX Redeem Codes for February 1, 2025

  1. NPTF2FWSPXN9
  2. FFCBRAXQTS9S
  3. FFM4X2HQWCVK
  4. FFXT7SW9KG2M
  5. FPSTQ7MXNPY5
  6. FFSKTXVQF2NR
  7. XF4SWKCH6KY4
  8. FFNGY7PP2NWC
  9. NRFFQ2CKFDZ9
  10. FFKSY7PQNWHG
  11. FFNFSXTPVQZ9
  12. FVTCQK2MFNSK
  13. FFNFSXTPVQZ9
  14. GXFT7YNWTQSZ
  15. RDNAFV2KX2CQ
  16. FCSP9XQ2TNZK
  17. FFMGY7TPWNV2
  18. BLFY7MSTFXV2

अगर आप रिडीम का फायदा लेना चाहते हैं तो आपको समय रहते ही इन्हें रिडीम करना होगा। एक समय के बाद ये आटोमैटिकली एक्सपायर हो जाते हैं। गरेना प्लेयर्स के लिए गेम इवेंट भी आयोजित करता है। इस इवेंट के जरिए भी गेमर्स इन गेम आइटम्स को जीत सकते हैं हालांकि इसमें प्लेयर्स को टास्क पूरे करने होते हैं।

कैसे करें रिडीम?

  1. Free Fire MAX रिडीम कोड को रिडीम करने के लिए आपको सबसे पहले रिडेम्पशन वेबसाइट पर जाना होगा।
  2. अब आपको यहां पर अपने फेसबुक, गूगल या ट्विटर अकाउंट से लॉग इन करना होगा।
  3. अब आपको एक बॉक्स मिलेगा इस पर रिडीम कोड्स फिल करना होगा।
  4. अब रिडीम बटन पर क्लिक करें। ऐसा करते ही रिवॉर्ड आपके अकाउंट में आ जाएगा।
  5. अगर कोड्स को रिडीम करते समय आपको कई एरर मैसेज डिस्प्ले होता है तो समझ जाएं कि वह रिडीम कोड एक्सपायर हो चुका है।

यह भी पढ़ें- WhatsApp Call भी होती है रिकॉर्ड, बस कॉलिंग के दौरान करना पड़ता है ये काम





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *