Smartphone और Smart Tv खरीदने वालों को बड़ी राहत, बजट ने करोड़ों ग्राहकों को दी गुड न्यूज


Smartphone, Smart TV, Smartphone Price down, Smart TV Price Down, smart TV Prices reduced

Image Source : फाइल फोटो
स्मार्टफोन और स्मार्ट टीवी खरीदने वालों को मिली बड़ी राहत।

अगर आप स्मार्टफोन या फिर स्मार्ट टीवी खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। अब आप स्मार्टफोन और स्मार्ट टीवी को सस्ते दाम में खरीद पाएंगे। वित्त मंत्री निर्माल सीतारमण ने बजट 2025 पेश करते हुए स्मार्ट टीवी और स्मार्टफोन की कीमतों को लेकर बड़ा ऐलान किया है। अब आप इन प्रोडक्ट को पहले से कम कीमत में खरीद सकेंगे। वित्त मंत्री की घोषणा के मुताबिक भारत में बनने वाले सभी इलेक्ट्रॉनिक सामान सस्ते होंगे।

आपको बता दें कि वित्त मंत्री निर्माल सीतारमण ने आज शनिवार को वित्त वर्ष 2025 का आम बजट पेश किया है। यह आम बजट मोदी सरकार 3.0 का पहला आम बजट था। आम बजट में वित्त मंत्री ने आम जनता को बड़ी राहत दे दी है। आम बजट पेश होते ही टेक इंडस्ट्री में हलचल तेज हो गई है। अगर आप स्मार्टफोन और स्मार्ट टीवी या फिर दूसरे होम एप्लायंसेस खरीदने की तैयारी कर रहे थे तो अब आपके पास सस्ते में खरीदारी का शानदार मौका है।

कस्टम ट्यूटी घटाने का हुआ ऐलान

वित्त मंत्री ने बजट पेश करते हुए मोबाइल फोन पर कस्टम ड्यूटी घटाने का ऐलान किया है। इसका सबसे बड़ा असल भारत में मैन्युफैक्चर होने वाले मोबाइल फोन्स की लागत पर पड़ेगा। कस्टम ड्यूटी घटने से मोबाइल फोन्स की कीमतों में भी गिरावट आएगी जिससे ग्राहकों को डायरेक्ट फायदा होगा। अब ग्राहकों को स्मार्टफोन खरीदने के लिए कम खर्च करना होगा। 

आपको बता दें कि पिछले कुछ समय में बैटरी मैन्युफैक्चरिंग पर जोर दिया जा रहा है। इसी को ध्यान में रखते हुए सरकार ने बजट में लिथियम आयन बैटरी मैन्युफैक्चरर्स को बड़ी राहत दी है। वित्त मंत्री ने मोबाइल फोन बैटरी मैन्युफैक्चरिंग के लिए 28 एडिशनल कैपिटल गुड्स का प्रस्ताव रखा है। वहीं बजट में EC बैटरी मैन्युफैक्चरिंग के लिए 35 एडिशनल कैपिटल गुड्स का प्रस्ताव रखा है। 

इसके अलावा कंपनी ने LED और LCD डिस्प्ले वाली स्मार्ट टीवी पर भी इंपोर्ट ड्यूटी कम करने का प्रस्ताव पेश किया है। इसका सीधा फायदा ग्राहकों को मिलेगा।  वित्त मंत्री ने अपने भाषण में सरकारी स्कूलो और अस्पतालों को इंटरनेज से जोड़ने का भी प्रस्ताव रखा है। 

यह भी पढ़ें- Budget 2025 में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के लिए खुला पिटारा, AI सेंटर के लिए 500 करोड़ रुपये का ऐलान





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *