Image Source : getty
भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टी20 मैच का आखिरी मुकाबला मुंबई के ऐतिहासिक वानखेड़े स्टेडियम में 2 फरवरी को खेला जाएगा। इस मैच में अगर जोस बटलर 63 रन और बना लेते हैं, तो वह टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत के खिलाफ 700 रन पूरे कर लेंगे और ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज बनेंगे। आइए जानते हैं। भारत के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा रन किन बल्लेबाजों ने बनाए हैं।
Image Source : getty
भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा टी20 इंटरनेशनल रन बनाने के मामले में जोस बटलर पहले नंबर पर हैं। उन्होंने टीम इंडिया के खिलाफ T20I क्रिकेट में कुल 637 रन बनाए हैं, जिसमें उनके बल्ले से 5 अर्धशतक निकले हैं।
Image Source : getty
भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा टी20 इंटरनेशनल रन बनाने के मामले में वेस्टइंडीज के निकोलस पूरन दूसरे नंबर पर हैं। उन्होंने टीम इंडिया के खिलाफ T20I क्रिकेट में कुल 592 रन बनाए हैं, जिसमें उनके बल्ले से 5 अर्धशतक निकले हैं।
Image Source : getty
ग्लेन मैक्सवेल भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा टी20 इंटरनेशनल रन बनाने के मामले में तीसरे नंबर पर हैं। उन्होंने भारत के खिलाफ T20I क्रिकेट में कुल 574 रन बनाए हैं, जिसमें दो शतक और दो अर्धशतक शामिल हैं।
Image Source : getty
साउथ अफ्रीका के डेविड मिलर भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा टी20 इंटरनेशनल रन बनाने के मामले में चौथे नंबर पर हैं। उन्होंने भारत के खिलाफ T20I क्रिकेट में कुल 574 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और दो अर्धशतक शामिल हैं।
Image Source : getty
ऑस्ट्रेलिया के आरोन फिंच ने भारत के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट के 18 मैचों में कुल 500 रन बनाए हैं, जिसमें दो अर्धशतक शामिल हैं। वह भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा T20I में रन बनाने के मामले में पांचवें नंबर पर हैं।