उदित नारायण इन दिनों हर तरफ छाए हैं। हाल ही में सिंगर का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह अपने लाइव शो में फीमेल फैन के होंठ चूमते नजर आए थे। वहीं कुछ अन्य फीमे फैंस को भी उदित नारायण किस करते दिखे। इस वीडियो के बाद उदित नारायण की आलोचना शुरू हो गई। उदित नारायण अपनी इस हरकत को ‘फैंस की दीवानगी’ बताते हुए अपना बचाव करने की कोशिश कर चुके हैं और अपने बयानों से और भी विवाद खड़े कर चुके हैं। इस बीच पंजाबी सिंगर गुरु रंधावा का भी एक वीडियो वायरल हो रहा है। ये वीडियो भी एक फैन द्वारा सिंगर को किस करने की हरकत का ही है, लेकिन इस पर सिंगर ने जो रिएक्शन दिया, उसे लेकर उनकी तारीफ हो रही है।
उदित नारायण के बाद चर्चा में गुरु रंधावा का वीडियो
गुरु रंधावा का ये वीडियो देखने के बाद कुछ लोगों ने उदित नारायण को ये सीख देने की कोशिश की कि उन्हें अपने ‘फैंस की दीवानगी’ का जवाब किस अंदाज में देना चाहिए। वीडियो में एक फीमेल फैन गुरु रंधावा को स्टेज पर जाकर गिफ्ट देती है और फिर उन्हें हग करती है। इसके बाद सिंगर की ये फैन उनके साथ सेल्फी की रिक्वेस्ट करती है और सेल्फी लेते-लेते सिंगर के गाल पर किस करती है। इस पर सिंगर फैन से दूरी बना लेते हैं।
फैंस ने की गुरु रंधावा की तारीफ
गुरु रंधावा का ये वीडियो देखने के बाद सिंगर के फैंस उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे। वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा- ‘उन्होंने अपने पैर पीछे ले लिए.. बहुत खूब।’ एक और यूजर ने लिखा- ‘फैंस को भी अपनी सीमा का ख्याल रखना चाहिए।’ एक अन्य ने लिखा – ‘उदित जी सीखो आप देखो अच्छे से वीडियो को… गुरु रंधावा ऑलवेज फेवरेट पाजी, लव यू।’ वहीं एक और यूजर लिखता है- ‘दोनों केस में फीमेल फैंस ने पहले अपने कदम आगे बढ़ाए। एक ने जहां अपने पैर पीछे खींच लिए तो दूसरे ने आगे बढ़ाए। क्या कहा जाए। फैंस को लगता है जैसे उन्हें उन्हें किस करने की इजाजत मिल गई है। फीमेल फैंस को खुद पर संयम रखना चाहिए और कलाकार की व्यक्तिगत सीमाओं का सम्मान करना चाहिए! आप अकेले कलाकार को दोष नहीं दे सकते।’
शहनाज गिल से जुड़ा था नाम
गुरु रंधावा की पर्सनल लाइफ की बात करें तो पिछले दिनों पंजाबी सिंगर का नाम एक्ट्रेस-सिंगर और बिग बॉस 13 फेम शहनाज गिल के साथ जोड़ा गया था। ये तब की बात है जब दोनों का गाना रिलीज हुआ था, लेकिन गुरु रंधावा ने इस बात से साफ इनकार कर दिया और इसी के साथ दोनों की डेटिंग की अफवाहों पर भी लगाम लग गई।