बदले-बदले उमर अब्दुल्ला, बजट को लेकर की NDA सरकार की तारीफ, ‘इंडी’ अलायंस में बिखराव?


उमर अब्दुल्ला

Image Source : PTI
उमर अब्दुल्ला

विपक्षी गठबंधन की सहयोगी पार्टी नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC) के नेता और जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली एनडीए (NDA) सरकार की तारीफ की है। उन्होंने अब बजट की तारीफ की है। उन्होंने कहा कि आयकर में राहत देना अच्छा कदम है। उन्होंने कहा कि कुछ अन्य घोषणाएं भी हैं जिनसे मिडिल क्लास को फायदा होगा।

उमर अब्दुल्ला ने आगे कहा, “हालांकि, सब कुछ कार्यान्वयन पर निर्भर करता है। इरादा करना एक बात है। अब हम लागू करने का इंतजार करेंगे। अगर लागू होने के बाद मध्यवर्ग को फायदा होता है और लोगों के पास ज्यादा पैसे आते हैं, तो इसका लाभ अर्थव्यवस्था को मिलेगा।”

“इस तरह से बंट गए तो…”

इसके अलावा मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ के बिखरने पर दुख जाहिर किया। उन्होंने कहा, “अब ‘इंडिया’ गठबंधन के नेताओं को जल्द से जल्द बैठकर आगे की रणनीति तय करनी होगी। अगर हम इस तरह से बंट गए तो यह देश के लिए अच्छा नहीं होगा।”

उन्होंने कहा, “हम बीजेपी को हराने के लिए साथ आए थे, लेकिन सफल नहीं हुए। हालांकि, संसद में विपक्षी सदस्यों की संख्या बढ़ गई है, ये अच्छी बात है।” उन्होंने कहा कि दिल्ली विधानसभा चुनाव खत्म होने के बाद इंडिया गठबंधन के घटक दलों को एक बैठक बुलाकर आगे की रणनीति पर चर्चा करनी चाहिए।

पीएम मोदी की तारीफ 

हाल ही में मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की थी। उन्होंने बिना किसी गड़बड़ी के चुनाव संपन्न कराने के लिए पीएम मोदी की प्रशंसा की थी। पीएम मोदी को लेकर सीएम उमर ने कहा था, आपने जम्मू कश्मीर के लोगों से कहा था कि बहुत जल्द चुनाव होंगे और चार महीने के भीतर चुनाव हुए।

ये भी पढ़ें-

“मैं हूं पत्नी”, पति की शादी रोकने के लिए जयमाला स्टेज पर चढ़ गई महिला, फिर जो हुआ….VIDEO

AI, ‘मेक इन इंडिया’ से लेकर चीन-अमेरिका तक, लोकसभा में राहुल गांधी के संबोधन की 10 बड़ी बातें, यहां पढ़िए





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *