अभिनेत्री से संन्यासिन बनीं ममता कुलकर्णी ने इंडिया टीवी के चर्चित शो आप की अदालत में अपने जीवन से जुड़े कई खुलासे किए। इस दौरान उन्होंने पटना में अपने चर्चित शो के बारे में भी बताया। एक दर्शक ने उनसे पूछा था कि जब लालू यादव ने पटना में उन्हें शो के लिए बुलाया था तो उसकी काफी चर्चा हुई थी। उस शो के बारे में बताएं। इसके जवाब में ममता बनर्जी ने कहा कि उस समय उन्हें पता भी नहीं था कि लालू यादव कौन हैं?
ममता ने बताया कि वह गोवा में एक कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुई थीं। इसी समय उन्हें पता चला कि उन्हें अब बिहार में एक शो के लिए जाना है। वह अपनी पूरी टीम के साथ फ्लाइट से पटना पहुंच गईं। इसके बाद उनके स्टाफ की एक महिला ने बताया कि वह कुछ सामान भूल गई हैं और सामान खरीदने के लिए उन्हें दुकान में रुकना होगा।
ड्राइवर ने गाड़ी रोकने से मना किया
ममता कुलकर्णी ने ड्राइवर से गाड़ी रोकने के लिए कहा, लेकिन उसने ऐसा करने से मना कर दिया। ड्राइवर ने बताया कि यह नक्सलाइट एरिया है। इसके बाद ममता काफी डर गई थीं। जब वह होटल पहुंची तो होटल के बाहर सैकड़ों पुलिसकर्मी थे। सभी के हाथ में राइफल थी। कमरे में पहुंची तो वहां पांच हजार लोग बैठे हुए थे। ममता के लिए वहां जगह नहीं थी। ड्रेसिंग रूम में भी ड्रेसिंग करने की जगह नहीं थी। कपड़े बदलने के लिए जगह नहीं थी। ममता को लांबा-लांबा घूंघट गाने पर डांस करना था, लेकिन सभी लोगों ने यह डांस ट्रैकशूट में किया।
किसी तरह बचकर निकले
ममता ने बताया कि अगले दिन उनकी टीम किसी तरह एयरपोर्ट पहुंची। इसके बाद उन्हें पता चला कि अगर यह फ्लाइट छूटी तो अगली फ्लाइट सात दिन बाद है। भगवान का नाम जपते हुए ममता फ्लाइट का वेट कर रही थीं। जब वह प्लेन में बैठ गईं और टेकऑफ हो गया तो सभी लोगों ने खुशी में ताली बजाई। इसके कुछ दिन बाद मीडिया में खबरें चलने लगीं। लालू यादव ने राज्यसभा की सीट भी ऑफर कर दी, लेकिन ममता कहती हैं कि उन्हें बॉलीवुड की राजनीति ही नहीं समझ आई थी तो सीधी राजनीति में जाने का सवाल ही नहीं था।