भारत के नगीने को नहीं मिला ग्रैमी में सम्मान, अब लोगों का फूटा कोल्डप्ले वाले क्रिस मार्टिन पर गुस्सा


Grammy Awards, Zakir Hussain

Image Source : INSTAGRAM
क्रिस मार्टिन।

67वें ग्रैमी अवॉर्ड्स का आयोजन आज किया गया। इस खास मौके पर एक खास सेग्मेंट भी रखा गया था। इस सेगमेंट का नाम ‘इन मेमोरियम’ था। इसमें दुनिया भर के उन तमाम म्यूजिक सितारों को सम्मान दिया गया, दो दुनिया को अलविदा कह चुके हैं। इन दिग्गज म्यूजिक कलाकारों को कोल्डप्ले के लीड सिंगर क्रिस मार्टिन ने अपनी परफॉर्मेंस से श्रद्धांजलि दी। ये वहीं ब्रिटिश गायक हैं जो हाल ही में भारतीय दौरे से लौटे हैं, लेकिन इन्होंने और आयोजकों ने कार्यक्रम के दौरान एक चूक कर दी। इन्होंने इसमें एक भारतीय नगीने को श्रद्धांजलि नहीं दी। आयोजकों की इस बड़ी गलती की सोशल मीडिया पर आलोचना हो रही है। 

आयोजकों से हुई गलती

भारतीय तबला वादक और चार बार ग्रैमी अवॉर्ड जीत चुके जाकिर हुसैन को श्रद्धांजलि सेग्मेंट में जगह ही नहीं दी गई। इस बड़ी गलती पर नेटिजन्स की नजर पड़ी है और अब कोल्डप्ले के लीड सिंगर के साथ ही अयोजकों को जमकर लताड़ लगा रहे हैं। लॉस एंजिल्‍स के क्रिप्टो डॉट कॉम एरिना में रविवार को आयोजित समारोह में पिछले साल दिवंगत हुए हर कलाकार को श्रद्धांजलि दी गई। जिन लोगों को नहीं पता उनके लिए बता दें कि जाकिर हुसैन पिछले साल तीन ग्रैमी अवॉर्ड जीतने वाले भारत के पहले संगीतकार थे। जाकिर हुसैन का 15 दिसंबर 2024 को 73 साल की उम्र में सैन फ्रांसिस्को के एक अस्पताल में इडियोपैथिक पल्मोनरी फाइब्रोसिस के कारण निधन हो गया।

सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाएं

जब ग्रैमी के ‘इन मेमोरियम’ सेगमेंट में पिछले साल दिवंगत हुए कलाकारों को श्रद्धांजलि दी जा रही थी, तो जाकिर हुसैन का नाम गायब था। यह एक गलती थी जिस पर भारतीय और अंतरराष्ट्रीय प्रशंसकों ने कड़ी आपत्ति जताई। सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने इस पर तीखी प्रतिक्रिया दी और अकादमी को टैग करते हुए इस बड़ी गलती पर सवाल उठाए। एक यूजर ने लिखा, ‘जाकिर हुसैन का नाम ग्रैमी के शोक संदेश में कैसे नहीं था? वह पिछले साल के विजेता थे।’ दूसरे यूजर ने कहा, ‘यह वाकई बहुत बड़ी गलती है। मैंने रिकॉर्डिंग अकादमी को श्रद्धांजलि सेगमेंट में जाकिर हुसैन का नाम शामिल करते नहीं देखा।’ एक अन्य पोस्ट में लिखा था, ‘चार बार ग्रैमी पुरस्कार विजेता और कई बार नामांकित कलाकार जाकिर हुसैन को श्रद्धांजलि में शामिल न करना वाकई शर्मनाक है।’

इन कलाकारों को दी गई श्रद्धांजलि

इस साल के ग्रैमी पुरस्कार समारोह में कई बड़े संगीतकारों को श्रद्धांजलि दी गई, जिनमें लियाम पेन, क्रिस क्रिस्टोफरसन, सिसी ह्यूस्टन, टीटो जैक्सन, जो चेम्बर्स, जैक जोन्स, मैरी मार्टिन, मैरिएन फेथफुल, सेजी ओजावा और एला जेनकिंस जैसे दिग्गज कलाकार शामिल हैं। इस अवसर पर क्रिस मार्टिन ने अपने गिटारिस्ट ग्रेस बॉवर्स के साथ ‘इन मेमोरियम’ श्रद्धांजलि दी।

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *