माओवादियों की खैर नहीं, इस राज्य में एक और ढेर, इस साल अब तक 50 मारे गए


प्रतीकात्मक फोटो

Image Source : REPRESENTATIVE IMAGE
प्रतीकात्मक फोटो

छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के सीमावर्ती क्षेत्र में सुरक्षाबलों और माओवादियों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें एक माओवादी को मार गिराया गया। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, यह मुठभेड़ कांकेर और नारायणपुर जिलों के सीमावर्ती क्षेत्र में रविवार को हुई, जब सुरक्षाबलों ने नक्सल विरोधी अभियान के तहत गश्त पर निकले थे।

कैसे शुरू हुई मुठभेड़?

अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षाबलों को उत्तर बस्तर-माड़ संभाग में माओवादियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी, जिसके बाद सीमा सुरक्षा बल (BSF) और जिला रिजर्व गार्ड (डीजारजी) के जवानों की संयुक्त टीम को इलाके में गश्त के लिए भेजा गया। रविवार दोपहर लगभग 12:30 बजे, जब सुरक्षाबल क्षेत्र में गश्त कर रहे थे, माओवादियों ने उन पर अचानक गोलीबारी शुरू कर दी। इस पर सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई की और दोनों पक्षों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई।

घटनास्थल से हथियार बरामद

अधिकारियों के अनुसार, मुठभेड़ के बाद सुरक्षाबलों ने घटनास्थल की तलाशी ली और एक वर्दीधारी माओवादी का शव बरामद किया। इसके अलावा, वहां से एक एसएलआर राइफल और अन्य सामान बरामद किया गया। अधिकारियों ने बताया कि मारे गए नक्सली की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। इस मुठभेड़ में अन्य नक्सलियों के मारे जाने या घायल होने की भी आशंका जताई जा रही है। फिलहाल क्षेत्र में तलाशी अभियान अभी भी जारी है।

इस साल हुई मुठभेड़ की घटनाएं?

छत्तीसगढ़ में इस साल अलग-अलग मुठभेड़ में अब तक 50 माओवादी मारे जा चुके हैं। बीजापुर जिले में शनिवार को हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 8 माओवादियों को मार गिराया गया था। पिछले साल, राज्य में विभिन्न मुठभेड़ों के दौरान सुरक्षाबलों ने 219 माओवादी मारे थे। (इनपुट- भाषा)

ये भी पढ़ें-

AI, ‘मेक इन इंडिया’ से लेकर चीन-अमेरिका तक, लोकसभा में राहुल गांधी के संबोधन की 10 बड़ी बातें, यहां पढ़िए

राजस्थान विधानसभा में धर्मांतरण विरोधी बिल पेश, लव जिहाद और जबरन धर्म परिवर्तन करवाने पर मिलेगी सजा, जानें क्या हैं प्रावधान





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *