‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ की अभिरा को मिला रियल लाइफ अरमान? समृद्धि शुक्ला ने दिया हिंट


Samridhii Shukla

Image Source : INSTAGRAM
समृद्धि शुक्ला का मिस्ट्री मैन

समृद्धि शुक्ला जो इन दिनों ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में अपने किरदार अभिरा के साथ भारतीय टेलीविजन पर राज कर रही हैं। उन्होंने आज स्टार प्लस पर आने वाले शो ‘पॉकेट में आसमान’ के लॉन्च से पहले अपने  रूमर्ड बॉयफ्रेंड फरमान हैदर के लिए एक स्पेशल पोस्ट शेयर किया है। साथ ही उन्होंने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपने रियल लाइफ अरमान के लिए एक दिल छू लेने वाला नोट भी लिखा है। अब इस पोस्ट के बाद एक बार फिर दोनों की डेटिंग लाइफ चर्चा में आ गई है। समृद्धि शुक्ला और फरमान हैदर को साथ में ‘सावी की सवारी’ में देखा गया था।

अभिरा को मिला रियल लाइफ अरमान

सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ को 16 साल हो गए है। शो में अब तक चार जेनरेशन लीप आ चुके हैं। फिलहाल, सीरियल में अभी समृद्धि शुक्ला और रोहित पुरोहित लीड रोल में नजर आ रहे हैं। समृद्धि ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ से पहले ‘सावी की सवारी’ शो में दिखाई दी थी। इस शो में उनके साथ लीड रोल में फरमान हैदर नजर आए थे और शो को अलविदा कहने के बाद भी कई बार साथ में दिखाई दिए। तभी से सोशल मीडिया पर ऐसी चर्चा होने लगी कि दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। हालांकि, दोनों ने हमेशा यही बताया कि वह सिर्फ अच्छे दोस्त है। अब एक्ट्रेस ने अपनी डेटिंग लाइफ पर चुप्पी तोड़ दी है। समृद्धि शुक्ला ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर फरमान के शो ‘पॉकेट में आसमान’ का पोस्टर शेयर किया और सभी से शो देखने को भी कहा है।

फरमान हैदर को डेट करने पर समृद्धि शुक्ला ने तोड़ी चुप्पी

समृद्धि शुक्ला ने पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, ‘आज से आएगा आपके टीवी स्क्रीन पर मेरा प्यारे दोस्त का शो, जरूर देखें।’ इस इंस्टाग्राम स्टोरीज को रीशेयर करते हुए, फरमान ने एक्ट्रेस को ‘शुक्ला जी’ कहते हुए धन्यवाद कहा है। उन्होंने लिखा, ‘आह शुक्रिया शुक्ला जी।’ एक्ट्रेस समृद्धि शुक्ला ने फरमान हैदर संग जूम को दिए इंटरव्यू में डेटिंग की अफवाहों पर रिएक्ट करते हुए कहा, ‘देखिए, अगर वैसा होता है तो मुझे नहीं लगता कि मैं यहां आती क्योंकि लोग तो कुछ न कुछ बोलेंगे ही… आपके लिए क्या मायने रखता है, आपको तय करना होगा। हमारे सेट इतने पास हैं, मिलना जुलना होता रहता है। मैं अपने दोस्त को सपोर्ट कर रही हूं।’





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *