BSNL ने यूजर्स को किया खुश, 99 रुपये वाले सस्ते प्लान में भी फ्री देख पाएंगे 450 से ज्यादा लाइव टीवी चैनल


BSNL BiTV

Image Source : FILE
बीएसएनएल बीआई टीवी सर्विस

BSNL ने हाल ही में मोबाइल यूजर्स के लिए BiTV सर्विस को पूरे भारत में लॉन्च किया है। सरकारी टेलीकॉम कंपनी ने डायरेक्ट-टू-मोबाइल टीवी सर्विस में 450 से ज्यादा लाइव टीवी चैनल फ्री में ऑफर कर रही है। इसके लिए कंपनी ने OTT Play के साथ साझेदारी की है। बीएसएनएल यूजर्स अपने फोन में BiTV ऐप पर बिना किसी अतिरिक्त चार्ज के लाइव टीवी चैनल्स फ्री में देख पाएंगे। ब्रॉडबैंड यूजर्स के लिए भी कंपनी ने IFTV सर्विस को कुछ राज्यों में लॉन्च किया है।

BSNL ने अपने आधिकारिक X हैंडल से कंफर्म किया है कि कंपनी के 99 रुपये वाले सस्ते वॉइस ओनली प्लान वाले यूजर्स को भी फ्री में BiTV का एक्सेस मिलेगा। कंपनी ने अपने X हैंडल से बताया कि यूजर्स को लाइव टीवी चैनल देखने के लिए कोई एक्स्ट्रा चार्ज नहीं लिया जाएगा। TRAI के आदेश के बाद टेलीकॉम कंपनियों ने अपने यूजर्स के लिए सस्ते वॉइस ओनली प्लान लॉन्च किए हैं। बीएसएनएल अपने यूजर्स को महज 99 रुपये में वॉइस ओनली प्लान ऑफर कर रहा है।

वॉइस ओनली प्लान

BSNL के इस सस्ते रिचार्ज प्लान में यूजर्स को 17 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। इस प्रीपेड प्लान में यूजर्स को 17 दिनों तक पूरे भारत में किसी भी नंबर पर अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग का लाभ मिलता है। इसके अलावा सरकारी टेलीकॉम कंपनी के पास 439 रुपये वाला भी वॉइस ओनली प्लान है। भारत संचार निगम लिमिटेड का यह प्लान 90 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। इसमें यूजर्स को पूरे भारत में किसी भी नंबर पर कॉल करने के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग का लाभ मिलता है। इसके अलावा कंपनी यूजर्स को 300 फ्री SMS का भी लाभ मिलेगा।

BSNL BiTV

BiTV के जरिए यूजर्स अपने स्मार्टफोन पर 450 से ज्यादा लाइव टीवी चैनल, मूवीज और वेब सीरीज देख सकेंगे। ट्रायल के दौरान कंपनी 300 से ज्यादा फ्री टीवी चैनल ऑफर किया था। इस सर्विस के लिए बीएसएनएल यूजर्स को कोई एक्स्ट्रा चार्ज नहीं देना होगा। BSNL सिम कार्ड के साथ यह सर्विस पूरी तरह से फ्री है। बता दें कि पिछले साल आयोजित हुए इंडिया मोबाइल कांग्रेस (IMC 2024) में सरकारी टेलीकॉम कंपनी ने अपनी 7 नई सर्विसेज की घोषणा की थी, जिनमें IFTV के साथ-साथ डायरेक्ट-टू-मोबाइल (D2M) भी शामिल थी।

यह भी पढ़ें – भारतीय यूजर्स की मौज, Samsung Galaxy S25 सीरीज में आया यह खास AI फीचर





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *