बजट के दिन स्टॉक मार्केट सपाट बंद हुआ। वह भी तब जब बजट में 12 लाख रुपये तक की आय को टैक्स फ्री कर दिया गया। आखिर, बाजार को क्या पसंद नहीं आया? बाजार को पूंजीगत व्यय पसंद नहीं आया। यानी सरकारी खर्च बढ़ाने का बड़ा ऐलान नहीं हुआ जिसकी उम्मीद बाजार कर रहा था। आज से नया हफ्ता शुरू हो रहा है। इन सब खबरों के बीच क्या उम्मीद की जा सकती है? क्या बाजार में तेजी लौटेगी या रहेगी मंदी? वो कौन से सेक्टर हैं, जिनको बजट घोषणाओं का सबसे ज्यादा फायदा मिलेगा? आइए जानते हैं।
बाजार का फोकस शिफ्ट होगा
मार्केट एक्सपर्ट का कहना है कि बजट के बाद बाजार का फोकस शिफ्ट होगा। बजट के दिन एफएमसीजी, ऑटो, पर्यटन और कृषि-संबंधित शेयरों में तेज उछाल देखा गया। ग्रामीण आय और मध्यम वर्ग की खपत का समर्थन करने वाले उपायों से इन सेक्टर की कंपनियों में तेजी दर्ज की गई। इसके विपरीत, पूंजीगत सामान, रक्षा, तेल और रेलवे जैसे क्षेत्रों में बजट के बाद बड़ी गिरावट देखने को मिली है। अब आगे बाजार का फोकस बीमा सेक्टर, पर्यटन सेक्टर, FMCG, एविएशन, एनर्जी और लेदर सेक्टर की ओर मूव करेगा। इन सेक्टर की अच्छी कंपनियों में अच्छी तेजी देखने को मिल सकती है।
इन कंपनियों के स्टॉक पर आज नजर रखें
तिमाही रिजल्ट आज आने के कारण पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया, डिविस लैबोरेटरीज, एलेम्बिक फार्मास्यूटिकल्स, आदित्य बिड़ला कैपिटल, बारबेक्यू-नेशन हॉस्पिटैलिटी, बॉम्बे डाइंग, कैस्ट्रॉल इंडिया, डोम्स इंडस्ट्रीज, ड्रेजिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया, गेटवे डिस्ट्रिपार्क्स, जनरल इंश्योरेंस कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया, ग्लैंड फार्मा, गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स, एचएफसीएल, ज्योति स्ट्रक्चर्स, केईसी इंटरनेशनल, केपीआर मिल, एनएलसी इंडिया, पारादीप फॉस्फेट्स, पॉली मेडिक्योर, प्रीमियर एनर्जीज, शेल्बी, शंकरा बिल्डिंग प्रोडक्ट्स, स्टोव क्राफ्ट, टाटा केमिकल्स, विष्णु प्रकाश आर पुंगलिया और वेलस्पन एंटरप्राइजेज के स्टॉक में हचचल देखने को मिल सकती है।