Deva Box Office: संडे टेस्ट में भी फीकी रही शाहिद कपूर की ‘देवा’, जानें कितना रहा तीसरे दिन का कलेक्शन


shahid kapoor

Image Source : INSTAGRAM
31 जनवरी को रिलीज हुई थी देवा

शाहिद कपूर की देवा रिलीज से पहले ही खूब सुर्खियां बटोर रही थी। इस फिल्म में शाहिद के लुक और अंदाज को देख पहले ही अभिनेता के फैंस ने इसे ब्लॉकबस्टर बता दिया था। लेकिन, अफसोस की ऐसा हुआ नहीं। 31 जनवरी को रिलीज हुई शाहिद कपूर की देवा को वो रिस्पॉन्स नहीं मिला जिसकी उम्मीदें लगाई जा रही थीं। देवा के पहले दिन की शुरुआत सिंगल डिजिट के साथ हुई। लेकिन, शनिवार को जरूर फिल्म की कमाई में तेजी आई और अब रिलीज के तीसरे दिन यानी रविवार को भी देवा ने पहले से बेहतर कलेक्शन किया है। तो चलिए जानते हैं, देवा का तीसरे दिन का कलेक्शन कितना रहा।

देवा का तीसरे दिन का कलेक्शन

शाहिद कपूर की देवा ने रिलीज के पहले दिन 5.5 करोड़ का कलेक्शन किया। लेकिन, दूसरे दिन फिल्म की कमाई में तेजी देखने को मिली। दूसरे दिन देवा ने 6.4 करोड़ की कमाई की और अब इंडस्ट्री ट्रैकर सैकनिल्क ने तीसरे दिन यानी रविवार की कमाई के भी शुरुआती आंकड़े जारी कर दिए हैं, जिसके अनुसार देवा ने रिलीज के तीसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर 7.15 करोड़ का कलेक्शन किया है। इसी के साथ देवा की तीन दिनों की कमाई 20 करोड़ के पास पहुंच गई है। तीन दिनों में देवा ने 19.05 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है।

नहीं कर पा रही डबल डिजिट कमाई

शाहिद कपूर की देवा को रिलीज हुए तीन दिन हो गए हैं, लेकिन अब तक फिल्म डबल डिजिट में बिजनेस नहीं कर पाई है, जबकि शाहिद कपूर और पूजा हेगड़े की फिल्म से इससे ज्यादा के बिजनेस की उम्मीदें लगाई जा रही थीं। फिल्म ने सिंगल डिजिट में ओपनिंग की, दूसरे दिन कमाई बढ़ी लेकिन, वो भी ज्यादा नहीं रही। तीसरे दिन भी फिल्म ने सिंगल डिजिट में ही कमाई की है, जिसके साथ फिल्म 20 करोड़ का आंकड़ा छूने को तैयार है।

शाहिद कपूर का देवा में रोल

इस फिल्म में शाहिद कपूर ने एक दबंग पुलिसवाले का किरदार निभाया है। फिल्म के पोस्टर से लेकर टीजर, ट्रेलर तक को दर्शकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही थी कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर छप्परफाड़ कमाई करेगी। फिल्म ने फाइनली 31 जनवरी को सिनेमाघरों में दस्तक दी, लेकिन एक्शन-थ्रिलर को उम्मीदों के अनुसार रिस्पॉन्स नहीं मिला।

मलयालम फिल्म ‘मुंबई पुलिस’ की रीमेक है ‘देवा’

देवा की बात करें तो ये फिल्म 2013 में आई मलयालम फिल्म ‘मुंबई पुलिस’ की रीमेक है। इस फिल्म में पृथ्वीराज सुकुमारन लीड रोल में नजर आए थे। देवा में शाहिद ने एसीपी देव अंब्रे का किरदार निभाया है, जो अपने सबसे अच्छे दोस्त की हत्या की गुत्थी सुलझाने की कोशिश में अपनी ही याददास्त खो देता है और एक नए अवतार में धमाल मचाता है। फिल्म में पूजा हेगड़े, कुब्रा सैत और पावेल गुलाटी भी अहम रोल में हैं।

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *