Suryansh Shedge: IPL 2025 मेगा ऑक्शन में पंजाब किंग्स की टीम ने 30 लाख रुपए में सूर्यांश शेडगे को खरीदा था। उन्होंने घरेलू क्रिकेट में अपनी काबिलियत साबित की थी और इससे पहले वह लखनऊ सुपर जायंट्स का हिस्सा रह चुके थे। अंडर-14 CPCC टूर्नामेंट में सूर्यांश की प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का अवॉर्ड लेते हुए श्रेयस अय्यर के साथ एक तस्वीर वायरल हुई थी। जो उस कार्यक्रम में चीफ गेस्ट थे। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में वह श्रेयस की कप्तानी में खेल चुके हैं और अब आईपीएल में उनकी कप्तानी में खेलने के लिए तैयार हैं।
सूर्यांश शेडगे ने श्रेयस अय्यर की तारीफ की
श्रेयस अय्यर की कप्तानी में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने आईपीएल 2024 का खिताब जीता था और इसके बाद मुंबई ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी को अपने नाम किया था। उनके पास कप्तानी का अनुभव है, जो पंजाब किंग्स के काम आ सकता है। इंडिया टीवी से बात करते हुए सूर्यांश शेडगे ने श्रेयस अय्यर के बारे में बोलते हुए कहा कि भैया के साथ मेरा रिश्ता समय के साथ विकसित हुआ है। एक व्यक्ति के तौर पर बहुत प्रतिस्पर्धी हैं। वह मैदान पर शांत रहते हैं। इस सीजन कई मैचों में हमने 200 से ज्यादा रन खाए थे। लेकिन वह शांत रहे और आगे बढ़कर टीम को लीड किया। वह आपसे बात करते हैं और आत्मविश्वास देते हैं। इसलिए मुझे लगता है कि इससे मुझे सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के दौरान मदद मिली।
सूर्यांश शेडगे ने कहा कि खेल के प्रति प्यार और भगवान में मेरा विश्वास मजबूत है। जब भी मैं मैदान पर उतरता हूं, तो अपना 100 प्रतिशत देता हूं। मेरी तैयारी मेरे हाथ में है और मैं इसी पर फोकस करता हूं। अब सूर्यांश रिकी पोंटिंग के नेतृत्व में मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, मार्को यानसन और लॉकी फर्ग्यूसन जैसे प्लेयर्स के साथ कंधे से कंधा मिलाएंगे। उन्होंने कहा कि वह इन प्लेयर्स से बात करने और सवाल पूछने से नहीं डरेंगे। अगर मैं उनके साथ हूं, तो मुझे लगता है कि मैं काफी अच्छा हूं।
ऐसा रहा सूर्यांश शेडगे का करियर
सूर्यांश शेडगे ने अभी तक 7 फर्स्ट क्लास मैचों में 404 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से चार अर्धशतक निकले हैं। इसके अलावा उन्होंने 7 लिस्ट-ए मैचों में कुल 85 रन बनाए। वह 9 टी20 मैच भी खेल चुके हैं, जिसमें उनके नाम पर 131 रन दर्ज हैं। वह अभी तक आईपीएल में डेब्यू नहीं कर पाए हैं।
यह भी पढ़ें:
विराट कोहली के बल्ले से सचिन तेंदुलकर का वर्ल्ड रिकॉर्ड टूटना तय, पहली बार होगा बड़ा करिश्मा
भारत में खत्म हुआ चैंपियंस ट्रॉफी का सफर, अब पाकिस्तान की बारी