Video: रजिस्ट्री ऑफिस में पति-पत्नी के बीच मारपीट, महिला ने चप्पल से पति को पीटा, वीडियो वायरल


Husband Wife fight

Image Source : INDIA TV
कार्यालय में पति-पत्नी के बीच मारपीट

उत्तर प्रदेश के पीलीभीत से मारपीट का एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में एक महिला चप्पल से पुरुष की पिटाई कर रही है। वीडियो पीलीभीत की बीसलपुर तहसील के उप निबंधक कार्यालय का है। यहां पति-पत्नी के बीच हुई मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो तीन दिन पुराना बताया जा रहा है, लेकिन वायरल होने के बाद पुलिस ने पत्नी की तहरीर के आधार पर पति के खिलाफ मारपीट के मामले में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पीलीभीत में बीसलपुर कस्बे के शिवनगर मोहल्ले में रहने वाली रचना दुबे उप निबंधक कार्यालय में संविदा कर्मचारी हैं। रचना दुबे ने बताया कि उनके पति पंकज पांडे से उनका घरेलू विवाद चल रहा था। ऐसे में बीते शुक्रवार को जब वह उप निबंधक कार्यालय में अपने काम में व्यस्त थीं, तभी उनके पति पंकज पांडे वहां पहुंच गए और उनके साथ गाली-गलौज करने लगे। 

महिला ने पति को पीटा

रचना दुबे ने गाली-गलौज का विरोध किया तो पति ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। धीरे-धीरे दोनों के बीच हाथापाई शुरू हो गई और जब पंकज ने अपनी पत्नी को पीटा तो पत्नी ने भी पति पंकज पांडे को चप्पलों से पीटना शुरू कर दिया। वहीं, विवाद बढ़ता देख कार्यालय में मौजूद लोगों ने दोनों का बीच बचाव कराया। इसके बाद रचना के पति ने उसे जान से मारने की धमकी दी और फरार हो गया। वायरल वीडियो में यह भी देखा जा सकता है कि आरोपी पति ही वीडियो बनाने के लिए कह रहा है। इस मामले में अब तक दूसरे पक्ष का कोई बयान नहीं आया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और वायरल वीडियो की हकीकत पता करने में जुटी है।

आरोपी पति के खिलाफ मामला दर्ज

पूरे मामले को लेकर पीड़ित रचना दुबे ने शनिवार को मामले की लिखित शिकायत बीसलपुर पुलिस से की थी, जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है। फिलहाल दोनों के बीच उपनिवंधक कार्यालय में हुई मारपीट का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इस पर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

(पीलीभीत से कुलदीप कल्प की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें-

अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास को हुआ ब्रेन हेमरेज, हालत गंभीर

यूपी: महिला ने शारीरिक संबंध बनाते समय पड़ोसी युवक की गला दबाकर हत्या की, सामने आई चौंकाने वाली वजह

 

 





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *