किसी चीज का नाम लेते ही फोन पर दिखने लगते हैं उसके Ads, ये सेटिंग करते ही खत्म होगी टेंशन


how to Stop Ads in smartphones, Ads in smartphones, Ads problems,

Image Source : फाइल फोटो
स्मार्टफोन की सेटिंग को बदलकर आप फालतू के विज्ञापन से राहत पा सकते हैं।

How to Stop Ads in smartphones: आपने गौर किया होगा कि जब भी कोई सामान खरीदने जैसे, स्मार्टफोन, जूते या फिर स्मार्ट टीवी खरीदने की बात करते हैं और कुछ देर में उसके विज्ञान दिखने शुरू हो जाते हैं। आपको जो सामान खरीदना है उसके अलग अलग ऐड्स इंस्टाग्राम, फेसबुक जैसे प्लेटफॉरर्म में दिखना शुरू हो जाते हैं। अगर आप भी इस तरह के विज्ञापन से परेशान हैं तो अब आपकी टेंशन खत्म होने वाली है।

कई बार ऐसा होता है कि हम जब किसी सामान को खरीदने की बात करते हैं या फिर उसे ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर सर्च करके सिर्फ देखते हैं तो इसके बाद हमें उसके विज्ञापन दिखने लगते हैं। कई लोगों के लिए तो यह आम बात है लेकिन कई लोगों को यह काफी परेशान भी करता है। लेकिन, क्या आप जानते हैं कि इस समस्या से आप कुछ ही सेकंड में छुटकारा पा सकते हैं। 

एंड्रॉयड का फीचर देगा राहत

एंड्रॉयड स्मार्टफोन में हमें कई तरह के प्राइवेसी और सिक्योरिटी रिलेटेड फीचर्स मिलते हैं। इन्हीं में से एक ऐसा फीचर है जो आपके फोन में आने वाले विज्ञापन को पूरी तरह से ब्लॉक कर देता है। मतलब अगर आप अपनी फोन की सेटिंग बदल ली तो आपको फिर आपको उन प्रोडक्ट के ऐड्स नहीं मिलेंगे जिन्हें आप खरीदने की बात कर रहे हैं या फिर ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म में सर्च कर रहे हैं।

एंड्रॉयड स्मार्टफोन में आने वाले फालतू के ऐड्स को बंद करने के लिए आपको अपने फोन की सेटिंग में थोड़े बहुत बदलाव करने की जरूरत है। इसके बाद आपको इस परेशानी से हमेशा के लिए छुटकारा मिल जाएगा।

इस सेटिंग को बदलते ही दूर होगी टेंशन

  1. स्मार्टफोन में विज्ञापन को बंद करने के लिए आपको सबसे पहले अपने फोन की सेटिंग में जाना है।
  2. अब आपको सिक्योरिटी और प्राइवेसी के ऑप्शन पर जाना होगा। आप इस ऑप्शन को सर्च भी कर सकते हैं।Security And Privacy के ऑप्शन पर आपको More Privacy Setting का ऑप्शन मिलेगा इस पर टैप करें।
  3. अब आपको Ads का ऑप्शन मिल जाएगा। इस पर टैप करें। Ads के ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपको Delete Advertising ID का ऑप्शन मिलेगा। इस पर क्लिक कर दें
  4. अब आपको एक नोटिस दिया जाएगा जिसको पढ़कर आपको Delete Advertising ID पर टैप करना होगा। इतना करते ही आपके फोन पर विज्ञापन आना बंद हो जाएंगे। 

यह भी पढ़ें- iPhone 16 Pro 256GB में हुआ Price Cut, 63000 रुपये तक सस्ता खरीदने का शानदार मौका





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *