कोर्ट ने पत्नी-बेटी के हत्यारे को सुनाई मौत की सजा, घटना के बाद खुद को भी मार लिया था चाकू


West Bengal, West Bengal News, West Bengal Death Sentence

Image Source : PEXELS REPRESENTATIONAL
कोर्ट ने पिछले हफ्ते उरांव को दोषी करार दिया था।

जलपाईगुड़ी: पश्चिम बंगाल की एक कोर्ट ने अपनी पत्नी और बोटी की हत्या करने वाले शख्स को मौत की सजा सुनाई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोषी ने जलपाईगुड़ी जिले के नगरकट्टा में अपनी पत्नी और 18 महीने की बेटी की जान ले ली थी। जलपाईगुड़ी सेशन कोर्ट ने लाल सिंह उरांव नाम के शख्स को 27 मार्च 2023 को लुकसन टी गार्डन इलाके में अपने घर पर अपनी पत्नी सखी उरांव और बेटी की नृशंस हत्या करने का दोषी पाया। जलपाईगुड़ी कोर्ट में अतिरिक्त जिला और सेशन जज बिप्लब रॉय ने दोहरे हत्याकांड के लिए उसे मौत की सजा सुनाई।

‘पेट पर चाकू से खुद को चोट पहुंचाई थी’

जलपाईगुड़ी के पुलिस अधीक्षक खंडबहाले उमेश गणपत ने घटना के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि पत्नी और बेटी की नृशंस हत्या के बाद लाल सिंह उरांव ने खुदकुशी की भी कोशिश की थी और अपने पेट पर चाकू से वार किया था। लाल सिंह को गिरफ्तार करके इलाज के बाद कोर्ट में पेश किया गया था। पब्लिक प्रॉसिक्यूटर प्रसनजीत देब ने कहा कि इस डबल मर्डर केस की सुनवाई के दौरान 13 गवाहों से पूछताछ की गई। उन्होंने बताया कि कोर्ट ने पिछले हफ्ते लाल सिंह को अपराध का दोषी करार दिया था और मंगलवार को उसे फांसी पर लटकाने की सजा सुनाई।

कोलकाता में 2 अलग-अलग रोड एक्सिडेंट

पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में मंगलवार को 2 अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में एक मोटरसाइकिल सवार की मौत हो गई और 7 अन्य लोग घायल हो गए। बिधाननगर पुलिस के एक सीनियर अफसर ने बताया कि शहर के उत्तरी हिस्से के चिनार पार्क इलाके में स्थित लोकनाथ मंदिर के पास एक प्राइवेट बस के ड्राइवर ने बाइक को ओवरटेक करने की कोशिश में उसे टक्कर मार दी और सवार को कुचल दिया। घटना में बाइक सवार शख्स की मौत हो गई। एक अन्य दुर्घटना में हेस्टिंग्स क्षेत्र में एक प्राइवेट बस के ड्राइवर ने गाड़ी पर नियंत्रण खो दिया और 2 वाहनों को टक्कर मार दी, जिसमें 7 लोग घायल हो गए। घायलों में 2 की हालत गंभीर है।





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *