IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच 6 फरवरी से 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी। पहला वनडे मैच नागपुर में खेला जाएगा। इस मैच से 2 दिन पहले टीम इंडिया में बड़ा बदलाव किया गया। T20I सीरीज में धमाकेदार प्रदर्शन करने वाले स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया के स्क्वॉड में शामिल कर लिया गया है। वरुण चक्रवर्ती को लगातार शानदार प्रदर्शन का इनाम मिला है। एक तरफ जहां वरुण चक्रवर्ती के टीम में शामिल होने से भारतीय टीम की स्पिन गेंदबाजी मजबूत हुई है, वहीं दूसरी तरफ भारत की तेज गेंदबाजी कमजोर हो गई है। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि जसप्रीत बुमराह इंग्लैंड के खिलाफ पूरी वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं।
दरअसल, इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए BCCI ने प्रेस रिलीज जारी करते हुए वरुण चक्रवर्ती के भारतीय स्क्वॉड में शामिल होने की आधिकारिक जानकारी दी। हालांकि अपडेटेड भारतीय स्क्वॉड में जसप्रीत बुमराह का नाम नहीं था। इससे साफ हो गया है कि बुमराह अब इस पूरी वनडे सीरीज में नहीं खेल पाएंगे। इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए जब भारतीय टीम का ऐलान किया था तो उसमें बुमराह का नाम शामिल था लेकिन अब वरुण चक्रवर्ती की टीम मेें एंट्री होने से बुमराह बाहर हो गए हैं।
तीसरे वनडे में खेलने की थी उम्मीद
इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए जब टीम इंडिया का ऐलान हुआ था तो चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने कहा था कि बुमराह को पांच हफ्ते के लिए आराम करने की सलाह दी गई है। बीसीसीआई मेडिकल टीम उनपर अपडेट देगी। उम्मीद है कि फरवरी के पहले हफ्ते के बाद वह ठीक हो जाएंगे। जसप्रीत बुमराह, जिन्हें सिडनी टेस्ट के आखिरी दिन चोटिल लगी थी, उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के शुरुआती दो मैचों से बाहर रखा गया था लेकिन अजीत अगरकर ने स्टार गेंदबाज के तीसरे वनडे में खेलने की उम्मीद जताई थी। लेकिन अब टीम इंडिया के स्क्वॉड में नाम नहीं होने से ऐसा लग रहा है जैसे बुमराह पूरी तरह से फिट नहीं हो पाए हैं। ऐसे में बुमराह का चैंपियंस ट्रॉफी में खेलना भी मुश्किल लग रहा है, जो टीम इंडिया के लिए अच्छे संकेत नहीं हैंं।
इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारत की अपडेटेड टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेट कीपर), ऋषभ पंत (विकेट कीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती।
यह भी पढ़ें:
SL vs AUS, 2nd Test: कब और कहां खेला जाएगा दूसरा टेस्ट, भारत में किस चैनल पर देख पाएंगे मुकाबला
IND vs ENG ODI LIVE Streaming: कब, कहां और किस चैनल पर आएंगे LIVE मैच, नोट कीजिए टाइम और डेट