मां दुर्गा की मूर्ति तोड़ी
मुरैना: मध्य प्रदेश के मुरैना से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां लक्ष्मीनारायण मंदिर में एक युवक ने जमकर उत्पात मचाया है और मां दुर्गा की मूर्ति तोड़कर फेंक दी है। आरोपी युवक ने मंदिर के पुजारी पर भी हमला किया है और उनका सिर फोड़ दिया है। इस घटना के सामने आने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है।
क्या है पूरा मामला?
लक्ष्मीनारायण मंदिर में युवक ने मां दुर्गा की प्रतिमा तोड़कर फेंक दी और पुजारी पर जानलेवा हमला किया। मामला जिले के पोरसा थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले किर्रायच रोड पर स्थित लक्ष्मीनारायण मंदिर का है। आज दोपहर मंदिर में घुसकर युवक ने जमकर आतंक मचाया और मां दुर्गा की प्रतिमा को तोड़कर चौक में फेंक दिया।
पुजारी द्वारा जब युवक को रोकने की कोशिश की गई तो युवक ने टूटी हुई प्रतिमा से पुजारी पर हमला कर दिया, जिससे पुजारी के सिर में चोटें आई हैं। मामले की सूचना मिलते ही आसपास के लोग मंदिर पहुंचे और घायल पुजारी को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पोरसा लाया गया। यहां पुजारी का इलाज फौरन शुरू किया गया।
घटना की सूचना पर पुलिस मंदिर में पहुंची और आरोपी के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया है और अब उससे पूछताछ की जा रही है।
पुजारी का सामने आया बयान
लक्ष्मीनारायण मंदिर के पुजारी मातादीन शर्मा ने बताया कि युवक शराब पीकर मंदिर में घुसा था और मंदिर में आते ही मुझसे गाली-गलौच करने लगा। इसके बाद उसने मेरा कॉलर पकड़ लिया और हमें पटक दिया। इसके बाद युवक ने मंदिर में मौजूद मूर्तियों के कपड़े फाड़ दिए और एक मूर्ति तोड़ दी। फिर उसने मेरे सिर पर भी हमला किया।
इस घटना के सामने आने के बाद इस बात की चर्चा हो रही है कि आखिर युवक ने इस घटना को क्यों अंजाम दिया। (इनपुट: उपेंद्र गौतम)