वोटिंग से पहले दिल्ली छावनी में तब्दील, चप्पे-चप्पे पर 35 हजार से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात


delhi elections

Image Source : PTI
मतदान से पहले दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद।

दिल्ली में अगला मुख्यमंत्री कौन होगा ये अब से कुछ घंटों के बाद तय हो जाएगा। कल सुबह 7 बजे से दिल्ली की सभी 70 सीटों पर वोटिंग होगी और दिल्ली के 1 करोड़ 55 लाख वोटर दिल्ली के नए सीएम का चुनाव करेंगे। चुनाव को लेकर तैयारियां पूरी हो चुकी हैं, पुलिस और सुरक्षाबलों की तैनाती शुरू हो गई है।

होमगार्ड के 19 हजार जवान इलेक्शन ड्यूटी पर

वोटिंग से पहले दिल्ली को किले में तब्दील कर दिया गया है। दिल्ली पुलिस ने कल रात भर संवेदनशील हिस्सों में फ्लैग मार्च किया। दिल्ली में 35 हज़ार से ज्यादा पुलिसकर्मियों की ड्यूटी मतदान के दौरान लगाई गई है। 220 कंपनी सेंट्रल रिजर्व फोर्सेस की भी पूरी प्रक्रिया के दौरान सुरक्षा के लिए तैनात रहेंगी। इसके अलावा 19 हजार होमगार्ड के जवानों की ड्यूटी भी चुनाव के दौरान लगाई गई है। कल शाम प्रचार खत्म होने के बाद से ही बाहरी आदमियों को दिल्ली छोड़ने के आदेश दे दिए गए हैं। हर जिले के डीसीपी खुद फ्लैग मार्च को लीड कर रहे हैं। कई जगहों पर अवैध गाड़ियां जब्त की गई हैं।

क्यू मैनेजमेंट सिस्टम ऐप लॉन्च

दिल्ली विधानसभा चुनाव की 70 सीटों के लिए इस बार कुल 1.56 करोड़ मतदाता हैं। इसमें 83.76 लाख पुरुष, 72.36 लाख महिला और 1 हजार 267 थर्ड जेंडर वोटर्स हैं जो कि 13 हजार 766 पोलिंग बूथ पर वोट डालेंगे। इसके साथ ही दिव्यांग मतदाताओं के लिए 733 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। दिल्ली में इस बार ज्यादा से ज्यादा वोटिंग हो इसके लिए चुनाव आयोग ने लोगों की सहूलियत का भी खास ख्याल रखा है। चुनाव आयोग ने क्यू मैनेजमेंट सिस्टम ऐप लॉन्च किया है। इसके जरिए मतदाता ये जान सकते हैं कि उनके पोलिंग बूथ पर कितनी भीड़ है।

दिल्ली में त्रिकोणीय मुकाबला

दिल्ली में इस बार आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच कांटे की टक्कर है तो कांग्रेस की पावरफुल मौजूदगी ने इस चुनाव को त्रिकोणीय बना दिया है। चुनाव प्रचार के आखिरी दिन तीनों ही पार्टियों ने अपने दिग्गजों को मैदान में उतारा। बीजेपी के लिए गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, जे पी नड्डा और कई मुख्यमंत्रियों ने प्रचार किया। पार्टी ने दिल्ली में 22 रोड शो और रैलियां की। आम आदमी पार्टी नेता अरविंद केजरीवाल ने सीएम आतिशी के चुनावी इलाके में तीन रैलियां की। वहीं, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने कालकाजी और कस्तूरबा नगर में रोड शो किया।

केजरीवाल को हार का डर!

पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल दिल्ली में चौथी बार बड़ी जीत का दावा कर रहे हैं लेकिन वोटिंग से पहले उनको हार का डर सता रहा है इसलिए अब वो ईवीएम पर ही सवाल उठा रहे हैं। केजरीवाल आरोप लगा रहे हैं कि बीजेपी ईवीएम में गड़बड़ी करके 10 फीसदी वोट में हेरफेर करके चुनाव जीतना चाहती है।

यह भी पढ़ें-

Delhi Police को गुंडई पर उतारने जा रही भाजपा, केजरीवाल ने Video शेयर कर दिल्ली चुनाव में धांधली करने का लगाया आरोप





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *