बागपत: यूपी के बागपत से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक शख्स ने अपने शरीर का वजन कम करने के लिए ऑनलाइन दवाई मंगवाई थी। इसे खाने के बाद उसकी किडनी खराब हो गईं और डायलिसिस के बाद मौत हो गई।
क्या है पूरा मामला?
आजकल शरीर का वजन कम करने के लिए तमाम तरह की दवाएं ऑनलाइन बिक रही हैं। ऐसे में बागपत के एक शख्स ने बिना डॉक्टर के परामर्श के वजन कम करने वाली दवाई ऑनलाइन मंगाकर खाईं। लेकिन इस दवा के सेवन से उसकी किडनियां खराब हो गईं और उसकी मौत हो गई।
मृत शख्स की पहचान 40 साल के फुरकान के रूप में हुई है। माता कॉलोनी निवासी फुरकान ने ऑनलाइन दवा मंगाकर खाई थी लेकिन इससे उसकी किडनी खराब होती चली गई। पिछले करीब सात माह से फुरकान का उपचार भी किया जा रहा था लेकिन उसके शरीर में कोई सुधार नहीं हुआ और डायलिसिस के बाद भी उसकी मौत हो गई।
मृत शख्स के भाई का सामने आया बयान
मृत फुरकान के भाई इरफान ने बताया कि फुरकान ने किसी सोशल साइट पर वजन कम करने की दवाई का विज्ञापन देखा था। जिसके बाद उसने दवाई मंगाई और पिछले 6-7 महीने से वह इस दवाई को खा रहा था। इसके बाद फुरकान का वजन अचानक तेजी से कम होने लगा और शरीर पर प्रतिकूल प्रभाव भी देखने को मिला।
जब परिजन उसे अस्पताल ले गए तो वहां भी उसे आराम नहीं मिला। इसके बाद उसे दिल्ली के एम्स हॉस्पिटल में दिखाया गया। यहां उन्हें पता लगा कि जो दवाई उन्होंने खाई है, वह नुकसान कर रही है और गलत है। इसलिए हो सकता है कि उनकी किडनी खराब हो गई हो। इस कारण फुरकान का पेट भी बाहर निकलने लगा था। इसके बाद फुरकान की डायलिसिस शुरू की गई और उससे भी कोई लाभ नहीं हुआ। रविवार को फुरकान की मौत हो गई।
बताया गया है कि फुरकान पहले सपा पार्टी में नगर अध्यक्ष व जिला सचिव के पद पर भी रह चुका है। फिलहाल वह किसान मजदूर संगठन के जिला उपाध्यक्ष थे। (इनपुट: पारस जैन)