नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर लाए गए धन्यवाद प्रस्ताव पर हुई चर्चा का जवाब दिया। इस दौरान उन्होंने बिना नाम लिए दिल्ली के पूर्व सीएम और आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर कटाक्ष करते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने अलग-अलग कदमों से लाखों करोड़ रुपये की बचत की, लेकिन इसका उपयोग ‘शीशमहल’ बनाने पर नहीं, बल्कि देश बनाने के लिए किया है।
संसद में शीशमहल का जिक्र
दरअसल, पीएम मोदी ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर लाए गए धन्यवाद प्रस्ताव पर हुई चर्चा का जवाब देते हुए कहा कि उनकी सरकार में कोई घोटाले नहीं होने से लाखों करोड़ रुपये बचे हैं। पीएम मोदी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतदान से एक दिन पहले ‘शीशमहल’ (केजरीवाल का पूर्व आधिकारिक निवास) का मुद्दा उठाया। बता दें कि भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस का आरोप है कि केजरीवाल ने मुख्यमंत्री रहते अपने आधिकारिक आवास के नवीनीकरण पर करोड़ रुपये खर्च किए।
‘कुछ नेताओं का फोकस स्टाइलिश शावर पर’
इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा, ‘‘पहले अखबारों की हेडलाइन हुआ करती थी- इतने लाख के घोटाले 10 साल हो गए, घोटाले न होने से देश के लाखों करोड़ रुपये बचे हैं, जो जनता जनार्दन की सेवा में लगे हैं।’’ पीएम मोदी ने आगे कहा, ‘‘हमने जो अलग-अलग कदम उठाए, उनसे लाखों-करोड़ रुपये की बचत हुई, लेकिन उन पैसों का उपयोग हमने ‘शीशमहल’ बनाने के लिए नहीं किया, उन पैसों का उपयोग हमने देश बनाने के लिए किया है।’’ उन्होंने दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का नाम लिये बिना उन पर कटाक्ष करते हुए कहा, ‘‘कुछ नेताओं का फोकस (ध्यान) जकूजी पर, स्टाइलिश शावर पर है, लेकिन हमारा फोकस हर घर जल पहुंचाने पर है।
राहुल गांधी पर भी साधा निशाना
इसके अलावा पीएम मोदी ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अभिभाषण के बाद 31 जनवरी को राहुल गांधी द्वारा संसद परिसर में की गई एक टिप्पणी का परोक्ष रूप से हवाला देते हुए कहा, ‘‘जो लोग गरीबों की झोपड़ियों में अपना फोटो सेशन कराकर अपना मनोरंजन करते हैं, उन्हें संसद में गरीबों की बात बोरिंग ही लगेगी।’’ पीएम मोदी ने कहा कि 25 करोड़ लोगों ने गरीबी को परास्त किया है और जब लोगों अपना जीवन खपाते हैं तब यह संभव होता है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘‘हमने गरीब को झूठे नारे नहीं, सच्चा विकास दिया है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘अब गरीबों को चार करोड़ घर मिले हैं।’’
यहां देखें पीएम मोदी का पूरा संबोधन-
यह भी पढ़ें-
पश्चिम बंगाल का नाम बदलने की उठी मांग, संसद में गूंजा मुद्दा; जानें क्या होगा नया नाम