Delhi Election 2025: वोटिंग से पहले लगाई गई स्याही, दिल्ली पुलिस ने कहा- मतदाता ने बोला झूठ, मीडिया का ध्यान खींचने के लिए की हरकत


Delhi assembly Elections 2025 Ink was applied before voting Delhi Police said voter lied did this to

Image Source : INDIA TV
वोटिंग से पहले मतदाता को लगाई गई स्याही, दिल्ली पुलिस ने बताई कहानी

दिल्ली विधानसभा चुनाव के मद्देनजर 5 फरवरी को मतदान किया जाएगा। वहीं 8 फरवरी को चुनाव के परिणाम घोषित होंगे। अगले कुछ ही घंटों में दिल्ली में मतदान शुरू हो जाएगा। इस बीच दिल्ली में सियासी पारा बढ़ा हुआ है। दरअसल दिल्ली पुलिस ने बताया कि गांधी नगर थाना में एक पीसीआर कॉल की गई। शाम 5.58 बजे पीसीआर पर फोन किया गया। कॉल करने वाले ने बताया कि वह एक मतदाता है और उसने उंगली पर स्याही लगाने की शिकायत की। पुलिस ने बताया कि जांच करने पर पाया गया कि शिकायतकर्ता फिरोज खान गांधी नगर का रहने वाला है। वह थाना गांधी नगर का हिस्ट्रीशीटर है और उसके खिलाफ 15 आपराधिक मामले दर्ज हैं। 

पुलिस ने बताई पूरी कहानी

पुलिस ने बताया कि जांच के दौरान हमने उसे नशे की हालत में पाया। वह अत्यधिक शराब के नशे में था। इसके अलावा उसकी उंगलियों पर कोई स्याही नहीं पाई गई। पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि उसने चुनावी माहौल में मीडिया का ध्यान खींचने के लिए झूठी कहानी गढ़ी थी। इस संबंध में आरओ (रिटर्निंग ऑफिसर) और एफएसटी (फ्लाइंग स्क्वॉड टीम) को सूचित कर दिया गया है। आगे की जांच की जा रही है। बता दें कि इसी मामले में आज अरविंद केजरीवाल, सीएम आतिशी और संजय सिंह ने भी सोशल मीडिया साइट एक्स पर बयान दिया था। 

आप नेताओं ने किया ट्वीट

सीएम आतिशी ने वीडियो को शेयर करते हुए एक्स पर लिखा, ‘यह वीडियो देखिए। चुनाव से पहले वोटरों की उँगलियों पर स्याही लगाई जा रही है। उन्हें वोट देने से रोकने की लिये। आज हम इलेक्शन कमीशन से मिल कर आए थे। यह ही डर जताया था। उम्मीद करते हैं की चुनाव आयोग पूरी दिल्ली में इस पर युद्धस्तर पर कार्यवाही करेगा, लोगों का लोकतांत्रिक अधिकार छिनने नहीं देगा।’ वहीं आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने लिखा, ‘इस वीडियो को दिल्ली के हर फोन पर पहुंचा दो और दिखा दो लोगों को कि ये लोग कितने बेईमान हैं और किस तरह भारतीय जनतंत्र को खत्म करना चाहते हैं।’ आप नेता संजय सिंह ने एक्स पर लिखा, भाइयों गांधी नगर में शुरू हो गया खेल “बिना वोट डाले वोट पड़ गया” BJP के गुंडों ने उंगली में स्याही लगा दी। क्या चुनाव आयोग को ये सब कुछ नहीं दिख रहा।





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *