‘खून से सना बदन और आंखों में चिंगारी’, इस हीरो के आगे फेल हैं एनिमल के रणबीर, 1 हफ्ते बाद होगा BO धमाका?


Vicky Kaushal

Image Source : INSTAGRAM
विक्की कौशल

विक्की कौशल अपनी अगली रिलीज ‘छावा’ की तैयारी कर रहे हैं। यह फिल्म जिसमें रश्मिका मंदाना भी हैं 14 फरवरी 2025 को रिलीज हो रही है। फिल्म रिलीज से पहले ही विक्की कौशल अपने लुक्स से फैन्स के छक्के छुड़ा रहे हैं। विक्की कौशल ने बुधवार को फिल्म ‘छावा’ का एक और लुक अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। इस लुक में विक्की कौशल का चेहरा खून से सना है और आंखों से गुस्से की चिंगारी टपक रही है। इस लुक को देखकर फैन्स भी काफी खुश हो गए हैं। इतना ही नहीं फैन्स ने यहां तक कह दिया कि विक्की कौशल के इस खतरनाक लुक के आगे रणबीर कपूर की एनिमल का लुक भी फेल है। विक्की ने पोस्टर को कैप्शन के साथ साझा किया, ‘मिलते हैं छावादिवस पर।’ जहां तक ​​फिल्म की बात है छावा का ट्रेलर मराठों और मुगलों के बीच कुर्सी की लड़ाई के लिए मंच तैयार करता है।

मराठा साम्राज्य की कहानी बताएगी फिल्म

जैसा कि मराठा सभी के लिए स्वतंत्रता और सुरक्षा की दृष्टि, स्वराज स्थापित करने का प्रयास करते हैं, मुगल साम्राज्य दृढ़ता से खड़ा है, अपने प्रभुत्व के खिलाफ किसी भी विद्रोह को कुचलने की कसम खाता है। संवाद तनाव से भरा हुआ है साम्राज्य को चुनौती देने वालों के लिए खामोश लेकिन घातक शिकार की चेतावनी है। छावा एक ऐतिहासिक ड्रामा फिल्म है जो छत्रपति शिवाजी महाराज के पुत्र छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन के इर्द-गिर्द घूमती है। फिल्म में विक्की कौशल मराठा साम्राज्य के संस्थापक के सबसे बड़े बेटे छत्रपति संभाजी महाराज का किरदार निभाने के लिए तैयार हैं। फिल्म में आशुतोष राणा और दिव्या दत्ता भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। 

14 फरवरी को रिलीज हो रही फिल्म 

बता दें कि ये फिल्म 14 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार है। फिल्म को लक्ष्मण उतेकर ने डायरेक्ट किया है। इसके साथ ही फिल्म में विक्की कौशल के साथ रश्मिका मंदाना लीड किरदारों में नजर आने वाली हैं। इसके साथ ही अक्षय खन्ना भी फिल्म में अहम किरदार निभा रहे हैं। बीते दिनों फिल्म के गाने रिलीज हुए थे। इन गानों को लेकर कुछ लोगों ने आपत्ति भी जताई थी। जिसके बाद कॉन्ट्रोवर्सी होते देख डायरेक्टर ने इस भूल को सुधारने की बात कही थी। अब फिल्म 14 फरवरी को थियेटर्स में धूम मचाने के लिए तैयार है। अब देखना होगा कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कितनी कमाई कर पाती है। 

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *