सुपरहिट सिंगर ने संभाली हीरो की कमान, क्रिंज डायलॉग और बेतुके एक्शन की खूब हुई किरकिरी, अब होगा BO धमाका?


Himesh Reshamia

Image Source : INSTAGRAM
हिमेश रेशमिया और प्रभु देवा

बॉलीवुड सिंगर हिमेश रेशमिया ने अपने करियर में 150 से ज्यादा से फिल्मों में अपने मधुर संगीत से लोगों का मन रिझाया है। 1 फिल्म फेयर समेत कुल 11 से ज्यादा बड़े अवॉर्ड्स जीतने वाले 2 दिन बाद हिमेश रेशमिया बतौर हीरो बड़े पर्दे पर गुंडों की कमर तोड़ते नजर आने वाले हैं। हिमेश की फिल्म ‘बेडएस रविकुमार’ (Badass Ravikumar) 7 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार है। फिल्म का ट्रेलर बीते दिनों रिलीज कर दिया गया था और एक बार फिर से हिमेश रेशमिया एक्शन के मूड में नजर आ रहे हैं।

2014 में किया था धमाकेदार एक्शन

इससे पहले 2014 में भी हिमेश रेशमिया ने अपनी फिल्म ‘द एक्सपोज’ (The Expose) में धमाकेदार एक्शन किया था। इस फिल्म के किरदार का नाम भी रवि कुमार ही था। इस फिल्म में के डायलॉग्स को लोगों ने क्रिंज कहा और बेतुके एक्शन को लेकर काफी आलोचना हुई। साथ ही फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही थी। अब हिमेश रेशमिया ने एक बार फिर बड़े पर्दे पर बतौर हीरो गुंडों के छक्के छुड़ाने की तैयारी कर ली है। 

सिंगर से हीरो बने हिमेश रेशमिया

बता दें कि हिमेश रेशमिया हीरो बनने से पहले ही एक सुपरहिट सिंगर और म्यूजिक कंपोजर के तौर पर बॉलीवुड में नाम कमा चुके थे। साल 1998 में आई फिल्म ‘प्यार किया तो डरना क्या’ फिल्म के सुरों को सजाने वाले हिमेश रेशमिया इस फिल्म के बाद हिट हो गए। इसके बाद ‘बंधन’, ‘हेलो ब्रदर’, ‘दुल्हन हम ले जाएंगे’ और ‘कुरुक्षेत्र’ जैसी फिल्मों का म्यूजिक कंपोज कर खूब नाम कमाया। 2000 के दशक में हिमेश रेशमिया बॉलीवुड के सुपरहिट सिंगर और म्यूजिक कंपोजर के तौर पर स्थापित हो गए। इसके बाद 2007 में हिमेश ने बतौर हीरो बड़े पर्दे पर एंट्री मारी। 29 जून 2007 को रिलीज हुई फिल्म ‘तेरा सुरूर’ में हिमेश ने एक्टिंग की और इस फिल्म के गाने सुपरहिट रहे। साथ ही फिल्म ने भी बॉक्स ऑफिस पर ठीक ठाक कमाई कर ली। इसके बाद हिमेश रेशमिया ने लगातार फिल्मों में हीरो का किरदार निभाया। 2008 में कर्ज, 2009 में रेडियो, 2010 में कजरारे, 2011 में दामन जैसी फिल्मों में बतौर एक्टर काम किया। इसके बाद 2012 में आई हिट फिल्म ‘खिलाड़ी 786’ में भी अच्छा किरदार निभाया। इस फिल्म में हिमेश ने साइड रोल किया और अक्षय कुमार के साथ आसिन हीरोइन के तौर पर नजर आईं। ये फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर हिट रही। 

2014 में दिखाया दमदार एक्शन

इसके बाद साल 2014 में हिमेश रेशमिया ने फिल्म ‘द एक्सपोज’ बनाई। इस फिल्म के हीरो और जबरदस्त एक्शन के साथ खुद हिमेश रेशमिया ने लोगों का दिल जीतना चाहा। हिमेश रेशमिया के इस किरदार को लोगों ने क्रिंज डायलॉग्स से भरा और बेतुके एक्शन का टेग दिया। साथ ही फिल्म भी फ्लॉप हो गई। इसके बाद हिमेश रेशमिया लगातार फिल्में करते रहे लेकिन बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं दिखा पाए। अब हिमेश 7 फरवरी को अपनी फिल्म ‘बेडएस रविकुमार’ में नजर आने वाले हैं। ये फिल्म 7 फरवरी को रिलीज हो रही है। फिल्म में हिमेश के साथ प्रभुदेवा भी अहम किरदार में नजर आने वाले हैं। 

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *