अपने साथी को ‘जंगली सूअर’ समझकर मार डाला, पुलिस से डरकर झाड़ियों में छुपाई लाश


maharashtra hunting, hunting accident, hunting accident news

Image Source : PIXABAY REPRESENTATIONAL
जंगल में शिकार के दौरान लोगों ने अपने ही साथी को गलती से मार डाला।

पालघर: महाराष्ट्र के पालघर जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। पालघर के जंगल में कुछ गांववालों ने शिकार के दौरान गलती से अपने ही एक साथी को कथित तौर पर जंगली सूअर समझ गोली मार दी। पुलिस ने बुधवार को बताया कि गोली लगने से शख्स की मौत हो गई जबकि इस घटना में एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया। पुलिस के मुताबिक, 28 जनवरी की रात को हुई इस घटना में जो व्यक्ति घायल हुआ था, उसकी भी बाद में इलाज के दौरान मौत हो गई। इस मामले में पुलिस ने 6 लोगों को हिरासत में लिया है।

‘घटना से घबराए ग्रामीणों ने शव को छुपाया’

पालघर के SDPO अभिजीत धारशिवकर ने बताया कि कुछ गांववाले जंगली सूअरों के शिकार के लिए जिले के मनोर में स्थित बोरशेती के जंगलों में गए थे। उन्होंने कहा, ‘शिकार की कोशिश के दौरान कुछ गांववाले अपने साथियों से अलग हो गए। कुछ समय बाद उनमें से एक ग्रामीण ने अलग हुए अपने ही साथियों को जंगली सूअर समझ गोली चला दी, जिसमें 2 गांववाले घायल हो गए। उनमें से एक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया।’ SDPO ने बताया कि गलती से हुई हत्या से घबराए ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को देने के बजाय मृतक के शव को झाड़ियों में छुपा दिया।

‘आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज की जा रही है’

अधिकारी ने बताया, ‘सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और अपराध में शामिल होने के शक में 6 ग्रामीणों को हिरासत में लिया। अधिकारियों ने बुधवार को व्यापक तलाशी लेने के बाद मृतक का बुरी तरह क्षत-विक्षत शव बरामद किया और मौत के सही कारण का पता लगाने के लिए उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।’ धारशिवकर ने बताया कि कथित तौर पर घायल गांववाले की भी इलाज के दौरान मौत हो गई और अधिकारियों को जानकारी दिए बिना उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया। अधिकारी ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज की जा रही है।

Latest Crime News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *