बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बच्चन आज अपना 49वां जन्मदिन मना रहे हैं। अभिषेक को आज इस खास दिन पर अपने चाहनेवालों से खूब सारी बधाइयां मिल रही हैं। उनके पिता अमिताभ बच्चन ने भी उन्हें खास अंदाज में विश किया। सफलता, खुशी और अच्छे स्वास्थ्य की कामना करने वालों में एक और शख्स का नाम जुड़ गया है और ये शख्स उनका सबसे करीबी है। लोगों को इस शख्स के पोस्ट का खासा इंतजार था और पूरा दिन बिताने के बाद ये आ ही गया है। अब तो आप समझ ही गए होंगे कि ये शख्स है कौन? ये कोई और नहीं बल्कि विश्व सुंदरी और अभिषेक बच्चन की पत्नी ऐश्वर्या राय हैं। एक्ट्रेस ने अपने पति का दिन खास बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। उन्होंने बेहद खास तस्वीर के साथ उन्हें स्पेशल डे की बधाई दी है।
ऐश्वर्या का खास पोस्ट
जन्मदिन की सबसे प्यारी शुभकामनाओं में से सुपरस्टार पिता अमिताभ बच्चन की ओर से आई, जिन्होंने अपने बेटे अभिषेक के दुनिया में आने के दिन की एक अनदेखी तस्वीर पोस्ट की। अपने ब्लॉग पर साझा की गई इस तस्वीर में बिग बी अपने बेटे को प्यार से देख रहे हैं। खैर अब एक और तस्वीर सामने आई है और ये भी बचपन की ही है। इसे किसी और ने नहीं बल्कि अभिषेक की सुपरस्टार पत्नी ऐश्वर्या राय बच्चन ने साझा किया है। इस तस्वीर में वो एक टॉय कार में बैठे दिख रहे हैं। डंगरी पहने बेबी अभिषेक मासूम और बहुत प्यारे लग रहे हैं। इस तस्वीर के साथ ऐश्वर्या ने लिखा, ‘आपको खुशी, अच्छे स्वास्थ्य, प्यार और प्रकाश के साथ जन्मदिन की शुभकामनाएं भगवान का आशीर्वाद।’
यहां देखें पोस्ट
लोगों का रिएक्शन
ये पोस्ट सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो गया है और लोग इसे देखते ही अपने अजब-गजब रिएक्शन देने लगे हैं। ज्यादातर लोग ऐश्वर्या राय को नर्म दिल वाली पत्नी बता रहे हैं और अभिषेक बच्चन को एक भाग्यशाली पति करार दे रहे हैं। एक शख्स ने लिखा, ‘पृथ्वी पर सबसे भाग्यशाली व्यक्ति !!” एक अन्य कमेंट में लिखा था, ‘आप उसके और उसके परिवार के लिए बहुत अच्छे और दयालु हैं!’ एक अन्य सोशल मीडिया यूजर ने कहा, ‘अब तक के सबसे भाग्यशाली व्यक्ति को जन्मदिन की शुभकामनाएं।’ एक यूजर ने बेतुका कमेंट भी किया और लिखा, ‘एक भी दिल वाला इमोजी नहीं है, मुझे लगता है ये उसे बर्दाशत नहीं कर सकती।’ एक यूजर ने तलाक का जिक्र किया और लिखा, ‘ये दोनो अभी तक साथ हैं। यहां सब सोंच रहे थे इनका तलाक हो गया है।