गुर्बत में कटा बचपन, न गोरा रंग और न ही हीरो जैसी बॉडी, फिर भी मेहनत से पलटी किस्मत, आज बने सुपरस्टार


Vicky Kaushal

Image Source : INSTAGRAM
विक्की कौशल

बॉलीवुड में हीरो की इमेज एक हैंडसम, गोरे-गबरू और धाकड़ बॉडी वाले इंसान की रही है। फिल्मों का हीरो मतलब आंखों को भाने वाली एक मनोहर मूरत। लेकिन जब 24 साल के दुबले-पतले लड़के ने डेब्यू किया तो उसने कभी नहीं सोचा था कि वो एक दिन सुपरस्टार बन जाएगा। बेहद गरीबी और झुग्गियो में बचपन काटने के बाद भी अपने सपने नहीं छोड़े। बड़े होकर खूब मेहनत की और मेहनत ने ही किस्मत पलट दी। फिर मेहनत का फल भी छप्परफाड़ मिला और सुपरस्टार बन गए। इतना ही नहीं बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत हीरोइन का भी दिल उनपर आया और शादी कर ली। आज इनकी फिल्में तो बॉक्स ऑफिस पर चलती हीं हैं, साथ ही एक्टिंग और लुक्स की दीवानगी भी चारों तरफ देखने को मिलती है। हम बात कर रहे हैं बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल की। 

असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर शुरू किया था करियर

विक्की कौशल ने 24 साल की उम्र में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर अपने करियर की शुरुआत की थी। इसी फिल्म के सेट से एक्टिंग और फिल्ममेकिंग की बारीकियों को परखा फिर खुद पर खूब मेहनत की। चंद साल में ही विक्की कौशल बॉलीवुड के सुपरस्टार बन गए। लेकिन विक्की के यहां तक पहुंचने का सफर काफी मुश्किल रहा है। कभी झुग्गियों में बचपन गुजारने वाले विक्की कौशल ने महज 1500 रुपयों की नौकरी भी की है। लेकिन अपने सपनों का पीछा करते हुए एक्टर बने और आज बॉलीवुड पर राज कर रहे हैं। 

इंजीनियरिंग छोड़ किया सपनों का पीछा

विक्की कौशल के पिता श्याम कौशल भी बॉलीवुड के एक बड़े स्टंटमैन रहे हैं। इसके बावजूद विक्की कौशल ने अपनी दम पर बॉलीवुड में नाम कमाया है। विक्की का बचपन झुग्गियों में बीता और गुर्बत में ही स्कूल की पढ़ाई की। इसके बाद इंजीनियरिंग की डिग्री 2009 में खत्म करके अपने सपनों के पीछे दौड़ने लगे। विक्की ने एक्टिंग के लिए स्ट्रगल शुरू कर दिया। 2011 में शॉर्ट फिल्म ‘त्रष्णा’ में काम किया और ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर रहे। यहीं से फिल्म की बारीकियां सीखीं और एक्टिंग में कूद पड़े। 2012 में ‘लव शव ते चिकिन खुराना’, ‘गीक आउट’ और ‘बॉम्बे वैलवेट’ जैसी फिल्मों में काम किया। फिर साल आया 2015 का और फिल्म रिलीज हुई ‘मसान’। इस फिल्म में विक्की कौशल ने अपने टैलेंट का दम दिखाया और उनका किरदार हिट हो गया। इसके बाद विक्की कौशल बतौर हीरो फिल्मों में आने लगे। राजी, संजू और लस्ट स्टोरीज जैसी फिल्मों में काम करने के बाद ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ फिल्म में विक्की कौशल ने बॉक्स ऑफिस पर धमाका कर दिया। इसके बाद विक्की बॉलीवुड के हिट हीरो बन गए। इसके बाद विक्की कौशल ने कभी भी पीछे मुड़कर नहीं देखा और अब तक 26 से ज्यादा प्रोजेक्ट्स में काम कर चुके हैं। अब जल्द ही विक्की कौशल 14 फरवरी को रिलीज हो रही फिल्म ‘छावा’ में नजर आने वाले हैं। 

कैटरीना कैफ से की है शादी

विक्की कौशल ने चंद साल में बॉलीवुड में खूब शोहरत हासिल कर ली। इतना ही नहीं अपनी धांसू बॉडी और वर्सेटाइल एक्टिंग से विक्की कौशल ने लाखों दिलों को जीत लिया। इतना ही नहीं बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत हीरोइन्स में गिनी जाने वाली एक्ट्रेस कैटरीना कैफ भी विक्की कौशल के प्यार में गिर गईं। इसके बाद विक्की और कैटरीना कैफ ने 2021 में शादी रचा ली। अब विक्की कौशल बॉलीवुड के हिट हीरोज में गिने जाते हैं। साथ ही उनकी पत्नी कैटरीना कैफ भी बॉलीवुड की सुपरस्टार हैं। 

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *