जया, रेखा और अमिताभ का लवट्रायंगल! फिर पर्दे पर दिखेगी 44 साल पुरानी लवस्टोरी, री-रिलीज हो रही क्लासिक फिल्म


Silsila Movie

Image Source : INSTAGRAM
सिलसिला मूवी

अमिताभ बच्चन और रेखा बॉलीवुड के 2 सुपरस्टार ऐसे रहे हैं जिनकी निजी जिंदगी को लेकर लोगों जिज्ञासाओं के ज्वार उमड़ते रहते हैं। दोनों की जवानी को अब 45 साल से ज्यादा हो गए हैं लेकिन उनकी दोस्ती और कथित रिश्ते को लेकर बातें आज भी फिल्मी गलियारों में गूंजती रहती हैं। अमिताभ बच्चन और उनकी पत्नी जया बच्चन के साथ रेखा ने एक फिल्म की थी। 44 साल पहले 1981 में रिलीज हुई ये फिल्म ‘सिलसिला’ न केवल बॉक्स ऑफिस पर हिट रही, बल्कि एक कल्ट क्लासिक बनकर उभरी। 44 साल पुरानी फिल्म को लोग आज भी याद करते हैं। अब ये फिल्म एक बार फिर से सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। अगर आप भी अमिताभ, रेखा और जया बच्चन के फैन हैं तो इस फिल्म को 7 फरवरी को पीवीआर सिनेमाघरों में देखा जा सकता है।

पीवीर ने खुद दी जानकारी

पीवीआर ने खुद इसकी जानकारी दी है। पीवीआर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करते हुए बताया, ‘रोमांस के इस महीने में, अनोखे प्रेम को अपने पैरों से बहने दें। हम बेहतरीन कहानियों को बड़े पर्दे पर वापस ला रहे हैं, जिसमें क्लासिक आराधना भी शामिल है। जिसे अब राष्ट्रीय फिल्म विरासत मिशन के तहत एनएफडीसी – नेशनल फिल्म आर्काइव ऑफ इंडिया द्वारा शानदार 4K में बहाल किया गया है।’ इस रोमांटिक महीने के दूसरे सप्ताह से शुरू हो रहे इस री-रिलीज के दौर में ‘सिलसिला’ 7 फरवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है। 

1981 में रिलीज हुई थी फिल्म

बता दें कि सिलसिला फिल्म साल 1981 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और यश चोपड़ा ने इस फिल्म को डायरेक्ट किया था। फिल्म में अमिताभ बच्चन, रेखा और जया बच्चन के साथ लवट्रायंगल की कहानी को दिखाया गया था। फैमिली ड्रामा से भरी इस कहानी ने लोगों को काफी प्रभावित किया था। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी। इतना ही नहीं ये फिल्म आगे चलकर एक कल्ट और क्लासिक बन गई। आज भी इस फिल्म को याद किया जाता है। अब ये फिल्म 44 साल बाद फिर से सिनेमाघरों में फिर से रिलीज हो रही है। दर्शकों को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है। अब देखना होगा कि ये फिल्म एक बार फिर सिनेमाघरों में कितनी कमाई कर पाती है। 

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *