दिल्ली रवाना हुए झारखंड के कांग्रेस विधायक और मंत्री, हाईकमान से इस बात पर होने वाली है चर्चा


Jharkhand Congress, Jharkhand Congress News

Image Source : PTI
झारखंड कांग्रेस के नेता दिल्ली में मल्लिकार्जु खरगे और राहुल गांधी से मुलाकात करेंगे।

रांची: झारखंड कांग्रेस के अध्यक्ष केशव महतो कमलेश के नेतृत्व में पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल बुधवार को दिल्ली रवाना हो गया है। यह प्रतिनिधिमंडल राष्ट्रीय नेतृत्व पर चुनाव के बाद हुए घटनाक्रम पर राष्ट्रीय नेतृत्व से चर्चा करने वाला है। कांग्रेस नेताओं के इस प्रतिनिधिमंडल में विधायक और राज्य सरकार में पार्टी के मंत्री शामिल हैं। कांग्रेस प्रवक्ता के मुताबिक, शुक्रवार को दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के साथ झारखंड के नेताओं की बैठक होगी।

‘चुनावों के बाद पहली औपचारिक बैठक’

कांग्रेस की तरफ से जारी एक बयान में बताया गया है कि पहले यह मीटिंग गुरुवार को होनी थी, लेकिन अपरिहार्य कारणों से इसे 7 फरवरी को रिशेड्यूल कर दिया गया था। कांग्रेस प्रवक्ता सोनल शांति ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया, ‘बैठक के दौरान विभिन्न मुद्दों, विशेषकर आगामी बजट, नगर निकाय चुनाव और अपने मंत्रियों के प्रदर्शन पर चर्चा की जाएगी।’ उन्होंने बताया कि झारखंड विधानसभा चुनाव के बाद पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व के साथ सूबे के नेताओं की यह पहली औपचारिक बैठक होगी।

‘पार्टी की रणनीतियों पर भी चर्चा की जाएगी’

सोनल शांति ने बताया,‘चुनाव के दौरान झारखंड की जनता से किए गए वादों और गारंटी के कार्यान्वयन के बारे में राष्ट्रीय नेतृत्व को अवगत कराया जाएगा। महिलाओं को हर महीने 2500 रुपये की वित्तीय सहायता देने का एक बड़ा वादा पहले ही पूरा किया जा चुका है।’ कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि झारखंड में होने जा रहे स्थानीय निकाय चुनावों के लिए पार्टी की रणनीतियों पर भी चर्चा की जाएगी। बता दें कि कांग्रेस के झारखंड प्रभारी गुलाम अहमद मीर ने हाल ही में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से राज्य में निकाय चुनाव पार्टी आधार पर कराने का आग्रह किया था।

2023 से लंबित हैं शहरी निकाय चुनाव

बता दें कि झारखंड में शहरी स्थानीय निकायों के चुनाव पार्टी चिह्न के बिना आयोजित किए जाते रहे हैं। झारखंड में शहरी स्थानीय निकायों के चुनाव अप्रैल 2023 से लंबित हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने राज्य में जाति आधारित जनगणना कराने के लिए बजट में अलग से प्रावधान की भी मांग की है। (भाषा)





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *