‘फ्री फायर’ खेलने के दौरान लड़के से हुई दोस्ती, मिलने के लिए रातोरात घर से भाग गईं 2 लड़कियां


प्रतीकात्मक तस्वीर

Image Source : FILE PHOTO
प्रतीकात्मक तस्वीर

देहरादून: ऑनलाइन गेम ‘फ्री फायर’ खेलने के दौरान बने मित्र से मिलने के लिए घर से भागीं दो नाबालिग लड़कियों को पुलिस ने पंजाब जिले के विकासनगर क्षेत्र से सकुशल बरामद कर उनके परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने बताया कि 13 और 17 वर्षीय दोनों लड़कियों को इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस की मदद से पंजाब के राजपुरा में बस स्टैंड पर ढूंढ निकाला गया और वहां से यहां लाकर उनके परिजनों के सुपर्द कर दिया गया।

क्या है पूरा मामला?

प्राप्त जानकारी के अनुसार, विकासनगर निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस को शिकायत देकर बताया कि उसके साथ ही रहने वाली उसकी 13 वर्षीय भतीजी और पड़ोस में रहने वाली उसकी 17 वर्षीय सहेली दो फरवरी को एक साथ बिना बताए कहीं चली गई हैं तथा काफी तलाश के बाद भी उनका पता नहीं लग रहा है। पुलिस ने बताया कि तहरीर के आधार पर तत्काल भारतीय न्याय संहिता की धारा 137(2) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई। पुलिस टीम द्वारा गुमशुदा नाबालिगों के परिजनों, आस-पास रहने वाले लोगों व दोस्तों से पूछताछ की गई तथा आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाला गया।

राजपुरा में बस स्टैंड पर मिली लड़कियां

पुलिस ने बताया कि दोनों गुमशुदा लड़कियों के संबंध में सोशल मीडिया के माध्यम से भी प्रचार-प्रसार किया गया और इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस के जरिए पुलिस को पता चला कि दोनों हरियाणा के अंबाला में हैं, जिस पर पुलिस वहां के लिए रवाना हुई लेकिन इसी बीच लड़कियों की लोकेशन वहां से बाहर जाने की मिली। पुलिस के मुताबिक, इसी दौरान सर्विलांस से उनके पंजाब के राजपुरा में बस स्टैंड पर होने का पता चला, जहां पहुंचकर पुलिस ने उन दोनों लड़कियों को सकुशल बरामद कर लिया।

पुलिस ने परिजनों को सौंपा

अधिकारी के मुताबिक, पूछताछ में दोनों लड़कियों ने बताया कि वे दोनों ऑनलाइन ‘फ्री फायर’ गेम के दौरान बने उनके एक मित्र से मिलने के लिये स्वयं ही अपने घर से भाग आई हैं। पुलिस ने बताया कि दोनों लड़कियों ने अपने साथ किसी भी प्रकार का आपराधिक कृत्य होने से इनकार किया, जिसके बाद उन्हें उनके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। (भाषा इनपुट्स के साथ)

यह भी पढ़ें-

हैवानियत: प्ले ग्राउंड में खेल रही 8 साल की बच्ची को उठा ले गए, स्कूल परिसर में किया गैंगरेप

Latest India News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *