किसे मिलेगा लाडकी बहिन योजना का पैसा
महाराष्ट्र में फडणवीस सरकार लाडकी बहिन योजना के तहत महिलाओं को हर महीने 1,500 रुपये दे रही है। इस योजना ने महिलाओं की आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ किया है। लेकिन इस योजना के तहत एक बड़ी बात कही गई है जिसके मुताबिक जिन महिलाओं के पास कार होगी उन्हें लाडकी बहिन योजना का लाभ नहीं मिलेगा। बता दें कि लाडकी बहिन योजना को एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली पहले की सरकार ने पिछले साल अगस्त में ही शुरू किया था। इसके तहत पात्र महिलाओं को प्रतिमाह 1,500 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती है। लोकसभा चुनाव परिणाम के बाद यह बात कही जा रही थी कि नवंबर 2024 में हुए राज्य विधानसभा चुनावों में सत्तारूढ़ गठबंधन महायुति की जीत में इस योजना ने अहम भूमिका निभाई।
माझी लाडकी बहिन योजना की पात्रता क्या है?
माझी लाडकी बहिन योजना के महाराष्ट्र सरकार की ओर से कुछ पात्रता (शुरू से) तय की गई है जिसमें..
1–माझी लाडकी बहिन योजना का लाभ केवल महाराष्ट्र में रहने वाली महिलाओं को ही दिया जाता है ।
2–योजना में केवल उन्हीं महिलाओं को लाभ मिलेगा जिनकी उम्र 21 वर्ष लेकर 65 वर्ष के बीच होगी।
3–योजना का लाभ लेने के लिए महिला की पारिवारिक इनकम 2.5 लाख रुपये से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।
4–यदि महिला के परिवार में ट्रैक्टर या चार पहिया वाहन है तो महिला को योजना का लाभ नहीं दिया जाएगा।
5–लाडकी बहिन योजना में विवाहित, विधवा, तलाकशुदा, परित्यक्ता और निराश्रित महिला को योजना का लाभ मिलता है।
6–महिला के परिवार में कोई भी व्यक्ति इनकम टैक्स भरता है तो उस महिला को योजना का लाभ नहीं मिलेगा ।