राजस्थान में 3 सड़क हादसों में 5 लोगों ने गंवाई जान, मृतकों में सगे भाई-बहन भी शामिल


Rajasthan, Rajasthan News, Rajasthan Accident

Image Source : PIXABAY REPRESENTATIONAL
राजस्थान में बुधवार को अलग-अलग सड़क हादसों में 5 लोगों की मौत हो गई।

जयपुर: राजस्थान के दौसा और जयपुर जिले में 3 अलग-अलग सड़क हादसों में भाई-बहन समेत 5 लोगों की मौत हो गई। इन सड़क हादसों में 25 अन्य लोगों के घायल होने की भी खबर है। पुलिस ने बुधवार को इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि दौसा के बालाहेड़ी थानाक्षेत्र में बुधवार को एक ट्रक ने एक बाइक को टक्कर मार दी, जिससे मोटरसाइकिल पर सवार 2 सगे भाई-बहन की मौत हो गई जबकि 2 अन्य लोग घायल हो गए। थानाधिकारी भगवान सहाय ने बताया कि पाटोली गांव के पास एक ट्रक ने मंडावर की ओर जा रहे बाइक पर सवार 4 लोगों को टक्कर मारी थी, जिसमें 2 सगे-भाई बहन की मौत हो गई।

‘मृतकों के पिता अस्पताल में भर्ती’

थानाधिकारी ने बताया कि मृतकों की पहचान 18 साल की पूजा बैरवा और उसके 16 वर्षीय भाई रोशन बैरवा के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि वहीं बाइक सवार पिता महेश बैरवा और एक अन्य बच्ची को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। अधिकारी ने बताया कि पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए। उन्होंने बताया कि एक अन्य घटना में पीपलखेड़ा गांव के पास बुधवार सुबह महाकुंभ से हनुमानगढ़ जा रही एक स्लीपर बस पलट गई। अधिकारी ने बताया हादसे में 2 महिलाओं की मौत हो गई जबकि 14 अन्य लोग घायल हो गए। उन्होंने बताया कि घटना में मारी गई महिलाओं की पहचान 50 वर्षीय सुंदर देवी जाट और 65 वर्षीय भंवरी देवी शर्मा के रूप में हुई है।

‘12वीं कक्षा की छात्रा की हुई मौत’

अधिकारी ने बताया कि घटना में घायल हुए 14 लोगों में से 4 गंभीर रूप से घायलों को इलाज के लिए जयपुर के सवाई मान सिंह अस्पताल ले जाया गया है। एक अन्य हादसे में जयपुर-बीकानेर नेशनल हाइवे 52 पर एक स्कूल बस पुलिया से नीचे गिर गई, जिससे बस में सवार 12वीं कक्षा की एक छात्रा की मौत हो गई। इस घटना में 9 बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि घटना के बाद बस ड्राइवर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने बताया, ‘चौमू थाना क्षेत्र स्थित वीर हनुमान मार्ग पुलिया के पास स्कूल बस से ड्राइवर का कंट्रोल छूट गया और उसका एक्सिडेंट हो गया। हादसे में 12वीं कक्षा की छात्रा 18 वर्षीय कोमल देवड़ा की मौत हो गई। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।’ (भाषा)





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *