भारतीय क्रिकेट टीम में मौजूदा समय में एक से एक बेहतरीन तेज गेंदबाज देखने को मिलते हैं, वहीं इसी सेटअप का एक हिस्सा भुवनेश्वर कुमार भी हैं भले ही वह अभी टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं लेकिन इसके बावजूद उनकी स्विंग गेंदबाजी की अभी भी चर्चा देखने को मिलती है। भुवनेश्वर कुमार आज अपना 35वां जन्मदिन मना रहे हैं। वहीं उन्होंने उस समय सुर्खियां बटोरी थी जब भुवनेश्वर ने 19 साल का उम्र में महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को शून्य के स्कोर पर आउट कर दिया था। यहां से भुवनेश्वर ने फिर पीछे मुड़कर अपने करियर में नहीं देखा और जल्दी तीनों फॉर्मेट में टीम इंडिया के लिए डेब्यू किया।
10 साल की उम्र में टेनिस बॉल से खेलना कर दिया था शुरू
भुवनेश्वर कुमार ने जब इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया तो उनकी गेंदों की स्विंग को समझ पाना बल्लेबाजों के लिए बिल्कुल भी आसान काम नहीं दिखा। भुवनेश्वर अपनी गेंदों को विकेट के दोनों तरफ स्विंग कराने की क्षमता रखते हैं, जिसमें इनस्विंग और आउटस्विंग दोनों देखने को मिलती है। 10 साल की उम्र में भुवनेश्वर ने टेनिस बॉल से खेलना शुरू कर दिया था, जिसके बाद उन्होंने मेरठ में भामाशाह क्रिकेट अकेडमी में अपने इस सपने को आगे बढ़ाया। गेंदबाजी के साथ बल्लेबाजी में भी भुवनेश्वर कुमार का जलवा देखने को मिला है, जिसमें उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 8वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 253 गेंदों में 128 रनों की पारी खेली थी।
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2013 की विजेता टीम का भुवनेश्वर भी थे हिस्सा
साल 2013 में जब टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी को अपने नाम किया था तो उस स्क्वाड का हिस्सा भुवनेश्वर कुमार भी थे। इसके अलावा साल 2016 और 2018 में जब टीम इंडिया ने एशिया कप जीता तो उसमें भी भुवनेश्वर तब भी टीम इंडिया की जीत में अहम भूमिका निभाते हुए दिखाई दिए थे। भुवनेश्वर कुमार इंटरनेशनल क्रिकेट में पहले ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने तीनों ही फॉर्मेट में 5 विकेट हॉल हासिल किया। भुवनेश्वर के करियर को लेकर बात की जाए तो उन्होंने इंटरनेशनल फॉर्मेट में 21 टेस्ट, 121 वनडे और 87 टी20 मैच खेले हैं। इसमें भुवनेश्वर ने टेस्ट में जहां 63 विकेट हासिल किए तो वहीं 3 अर्धशतकीय पारियों के दम पर 552 रन भी बनाए। वहीं वनडे में भुवनेश्वर के नाम 141 विकेट के साथ 552 रन भी दर्ज हैं। टी20 इंटरनेशनल में भुवनेश्वर कुमार के नाम 90 विकेट दर्ज हैं।
ये भी पढ़ें
IND vs ENG: 3 खिलाड़ी कर रहे वनडे डेब्यू का इंतजार, केवल इसी खिलाड़ी की खुलेगी किस्मत!
डेविड मिलर ने रच दिया इतिहास, एबी डिविलियर्स और फॉफ डुप्लेसी भी नहीं कर पाए ये कारनामा