16 साल में बनीं हीरोइन, 19 साल की उम्र में 20 फिल्में देकर हिला दिया था हसीनाओं का सिंहासन, जिंदगी आज भी है मिसाल


Divya Bharti

Image Source : INSTAGRAM
दिव्या भारती

बॉलीवुड इतिहास में कई खूबसूरत हीरोइन्स ऐसी रहीं हैं जिन्होंने अपनी खूबसूरती और एक्टिंग से दशकों तक राज किया है। लेकिन कुछ ऐसी भी हसीनाएं रहीं हैं जिन्होंने आते ही धूम मचा दी और चंद सालों में ही शोहरत का फलक चूमा। ऐसी ही एक हीरोइन रहीं दिव्या भारती ने भी महज 16 साल की उम्र में डेब्यू कर दिग्गज हसीनाओं के सिंहासन हिला दिए थे। इतना ही नहीं महज 19 साल की उम्र में 20 से ज्यादा फिल्में कर सुपरस्टार बन गईं। लेकिन किसी को नहीं पता था कि ये खूबसूरत हसीना 20 साल की उम्र में ही इस दुनिया को अलविदा कह जाएंगी। इस हसीना की दीवानगी ऐसी थी कि बॉलीवुड का बर बड़ा हीरो उनके साथ काम करना चाहता था। 25 फरवरी 1974 में मुंबई के नॉन फिल्मी परिवार में जन्मी दिव्या भारती जब स्कूल में थीं तो उनकी दीवानगी देखते ही बनती थी। दिव्या को उनकी खूबसूरती और चुलबुले स्वभाव की वजह से स्कूल में ही फिल्मों के ऑफर आने लगे थे। दिव्या भारती ने भी महज 16 साल की उम्र में साल 1992 में ‘विश्वात्मा’ फिल्म से अपने करियर की शुरुआत की थी। हालांकि इससे पहले ही दिव्या ने तेलुगु फिल्म ‘बोबली राजा’ में काम किया था और साउथ इंडस्ट्री में अपनी छाप छोड़ी थी। 

19 साल में कर डालीं 20 फिल्में

बता दें कि दिव्या भारती ने अपनी पहली ही फिल्म से लोगों के दिलों को जीता और स्टार बन गईं। पहली फिल्म के बाद दिव्या के पास फिल्मों के ऑफर्स की झड़ी लग गई। दिव्या लगातार फिल्में करती रहीं और लोगों का दिल जीतती रहीं। दिव्या ने शोला और शबनम, धर्म क्षेत्रम, जान से प्यारा, दीवाना, बलवान, दिल आशना है, गीत कन्यादान समेत कुल 20 से ज्यादा फिल्मों में काम किया। लेकिन 19 साल की उम्र में ही दिव्या भारती की जिंदगी डगमगाने लगीं। इसी दौरान दिव्या भारती को फिल्म प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला से प्यार हो गया। दोनों ने शादी रचा ली। हालांकि ये शादी गुपचुप तरीके से रचाई गई थी। लोगों को बाद में इसकी जानकारी मिली। 

20 साल की उम्र में मौत से हिल गया बॉलीवुड

दिव्या भारती ने अपने करियर में कई हिट फिल्में दीं और बॉलीवुड पर राज किया। लेकिन शादी के महज 11 महीने बाद ही दिव्या भारती की मौत की खबर आ गई। इस मौत की खबर ने पूरे बॉलीवुड को सन्न कर दिया। दिव्या भारती की जिंदगी में उठ रहे तूफानों को अकेले झेलती हुई दिव्या भारती ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया। शादी के 11 महीने बाद मौत के बाद काफी बवाल मचा और कई तरह के सवाल खड़े होने लगे। हालांकि इसको लेकर मुंबई पुलिस सक्रिय हुई और पूरे मामले की जांच की। 5 अप्रैल 1993 को दिव्या ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया। दिव्या की मौत से पूरा बॉलीवुड सन्न रह गया। 

पुलिस ने 8 साल की मामले की जांच

वहीं दिव्या भारती की मौत के बाद बॉलीवुड के कई बड़े सितारे सवालों के घेरे में आ गए। पुलिस ने मामले की जांच का जिम्मा उठाया और कई साल तक पूरे मामले को बारीकी से जांचा। इस दौरान कई तरह की अफवाहें बी फैलती रहीं औ दिव्या के माता-पिता के भी इंटरव्यू खूब चले। लेकिन 1998 में पुलिस ने इस मामले को बंद कर दिया और कई अनसुलझे सवाल इसी केस के साथ दफन हो गए। दिव्या भारती को आज भी एक मिसाल के तौर पर देखा जाता है। महज 19 साल की उम्र में शोहरता का एक खास मुकाम हासिल करने वाली दिव्या भारती की फिल्में आज भी उन्हें अमर किए हुए हैं। 

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *