Cybercrime Awareness Caller Tune: सिर्फ एक स्टेप और Skip हो जाएगी साइबर फ्रॉड से सावधान वाली कॉलर ट्यून


Cybercrime Awareness Caller Tune, Cyber Crime, Cyber Fraud, Online Scam, Online Fraud,

Image Source : फाइल फोटो
आप बेहद आसानी से दूरसंचार विभाग की कॉलर ट्यून को स्किप कर सकते हैं।

पिछले कुछ समय में जब से इंटरनेट और स्मार्टफोन की पहुंच बढ़ी है तब से साइबर क्राइम के मामलों में भी इजाफा हुआ है। स्कैमर्स और हैकर्स लोगों को ठगी का शिकार बनाने के लिए नए नए तरीके अपना रहे हैं। ऐसे में लोगों को ठगी से बचाने के लिए सरकार और टेलिकॉम कंपनियां भी तरह तरह के प्रयास कर रही हैं। हाल ही में लोगों को साइबर अपराध के प्रति जागरूक करने के लिए दूरसंचार विभाग की तरफ से खास पहल शुरू की गई है। इस पहल में लोगों को कॉल करने के दौरान ‘साइबर फ्रॉड से सावधान’ वाली ट्यून सुनने को मिलती है।

दूरसंचार विभाग की कॉलर ट्यून वाली पहल काफी अच्छी है लेकिन, जब बार बार कॉलिंग के दौरान यह ट्यून सुनने को मिलती है तो काफी पेरशानी वाली बात हो जाती है। दरअसल कई बार हमें किसी को जरूरी काम से कॉल करना होता है और ऐसे में साइबर फ्रॉड जागरूकता ट्यून को तुरंत स्किप करने का मन करता है लेकिन कोई ऑप्शन न होने की वजह से हमें इसे पूरा सुनना पड़ता है। अगर आपको नहीं मालूम तो बता दें कि आप ट्यून को आसानी से स्किप कर सकते हैं।

Cybercrime Awareness Caller Tune को ऐसे करें स्किप

  1. Cybercrime Awareness Caller Tune को स्किप करने के लिए आपको बस डायलर ऐप पर जाना है।
  2. अब आप जिसे कॉल करना चाहते हैं उसका नंबर डायल करके कॉल कनेक्ट करें।
  3. कॉल शुरू होने से पहले आपको साइबर फ्रॉड से सावधान वाली कॉल ट्यून सुनने को मिलेगी। 
  4. इस कॉलर ट्यून को स्किप करने के लिए आपको एक बार फिर से अपना कीपैड ओपन करना होगा।
  5. अब आपको की-पैड पर सिर्फ 1 नंबर को टैप करना होगा। 

खत्म होगी बड़ी समस्या

आप जैसे ही कीपैड पर कॉलिंग के दौरान 1 नंबर प्रेस करके वैसे ही कॉल से पहले बजने वाली साइबर क्राइम जागरूकता कॉलर ट्यून तुरंत स्किप हो जाएगी। कॉलर ट्यून को स्किप करने का यह तरीका उस समय काफी काम आने वाला है जब आपको किसी से जरूरी बात या फिर इमरजेंसी के दौरान कॉल करना होगा। आप सिर्फ कुछ सेकंड में ही कॉलर ट्यून को स्किप कर सकते हैं। 

यह भी पढ़ें- BSNL के 300 दिन वाले प्लान ने एक बार में ही 2025 की टेंशन कर दी खत्म, फ्री कॉलिंग के साथ मिलेगा बहुत कुछ





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *