Delhi Election: इंडिया टीवी के चेयरमैन रजत शर्मा ने डाला वोट, लोगों से की ये अपील


इंडिया टीवी के...

Image Source : INDIA TV
इंडिया टीवी के चेयरमैन एवं एडिटर-इन-चीफ रजत शर्मा।

दिल्ली में पिछले साढ़े 6 घंटे से वोटिंग जारी है। अभी तक राजधानी में शांतिपूर्ण मतदान चल रहा है। इंडिया टीवी के चेयरमैन एवं एडिटर इन चीफ रजत शर्मा ने भी वोट डाला। रजत शर्मा ने ग्रेटर कैलाश के पोलिंग बूथ पर वोट डाला। वोट डालने के बाद उन्होंने दिल्ली के लोगों से अपील की है कि वो घर से बाहर निकलें और वोट करें। लोकतंत्र की मजबूती के लिए हर एक का वोट करना जरूरी है।

दिल्ली के वोटर्स पर हैं सभी की निगाहें

वहीं, आपको बता दें कि आज सभी की निगाहें दिल्ली के मतदाताओं पर टिकी हैं। इस चुनाव में जहां आम आदमी पार्टी (AAP) अपनी शासन व्यवस्था और कल्याणकारी योजनाओं के दम पर तीसरी बार सत्ता में आने की कोशिश में है, वहीं भाजपा और कांग्रेस फिर से सत्ता में आने की कोशिश में हैं। राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार सुबह सात बजे से मतदान जारी है, जिसमें करीब 1.56 करोड़ पात्र मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे।

699 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला

यह विधानसभा चुनाव राष्ट्रीय राजधानी की राजनीति को नया आकार देने वाला है, जिसमें 699 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होना है और चुनाव के लिए दिल्ली के सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों में बने 13,766 मतदान केंद्रों पर मतदान जारी है। मतदान प्रतिशत के निर्णायक भूमिका निभाने की उम्मीद के साथ सभी की निगाहें दिल्ली के मतदाताओं पर टिकी हैं। वहीं, दिल्ली में पहली बार मतदान करने वाले मतदाताओं का पहुंचना जारी है।

किन मुद्दों पर वोट कर रहे फर्स्ट टाइम वोटर?

दिल्ली में पहली बार मतदान करने वाले मतदाताओं का पहुंचना जारी है। इन युवा मतदाताओं के लिए, हर वोट मायने रखता है और वे अपने बेरोजगारी, युवा सशक्तिकरण जैसे मुद्दों को प्राथमिकता दे रहे हैं। उल्लेखनीय है कि बेरोजगारी और युवा सशक्तिकरण उनके मतदान निर्णयों को चलाने वाले प्रमुख मुद्दों के रूप में मुफ्त उपहारों (फ्री बिजली-पानी) को पीछे छोड़ते हुए शीर्ष चिंताओं के रूप में उभरे हैं। विशेष रूप से, कुछ फर्स्ट टाइम वोटर्स ने बेरोजगारी के बारे में चिंता व्यक्त की, इसे युवाओं के लिए मुफ्त उपहारों की तुलना में अधिक दबाव वाला मुद्दा मानते हुए, 18-26 आयु वर्ग की जीवंत और टेक्नोलॉजी-प्रेमी पीढ़ी अपनी सक्रिय भागीदारी के साथ चुनावी प्रक्रिया में क्रांति ला रही है।

यह भी पढ़ें-

माता-पिता को व्हील चेयर पर लेकर पूरे परिवार के साथ वोट डालने पहुंचे केजरीवाल, देखें वीडियो

‘दिल्लीवासी उन्हें चुनें जिन्होंने असल में काम किया, लोगों को ठगा नहीं है’, मल्लिकार्जुन खरगे की जनता से अपील





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *