श्रेयस अय्यर
Shreyas Iyer Fifty: भारत और इंग्लैंड के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला नागपुर के मैदान पर खेला जा रहा है। इस मैच में इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और भारत को जीतने के लिए 249 रनों का टारगेट दिया। इसके बाद भारत के श्रेयस अय्यर ने घरेलू क्रिकेट की फॉर्म को इंटरनेशनल क्रिकेट में जारी रखते हुए दमदारी पारी खेली। उन्होंने सिर्फ 30 गेंदों में ही फिफ्टी जड़ दी।
श्रेयस अय्यर ने की बेहतरीन बल्लेबाजी
भारतीय टीम की शुरुआत बहुत ही खराब रही। जब दोनों ओपनर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए। जब यशस्वी जायसवाल सिर्फ 15 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद रोहित शर्मा भी ज्यादा देर क्रीज पर नहीं टिक पाए और 2 रन बनाकर आउट हुए। लेकिन फिर चौथे नंबर पर उतरे श्रेयस अय्यर ने पारी संभालने की कोशिश की और बेहतरीन अर्धशतक लगाया। उनका शुभमन गिल ने अच्छा साथ दिया। इन दोनों की वजह से टीम इंडिया काफी हद तक संकट से उबरने में सफल रही। उन्होंने मैच में कुल 36 गेंदों में 59 रन बनाए, जिसमें 9 चौके और दो छक्के शामिल रहे।
अय्यर ने सिर्फ 30 गेंदों में लगाया अर्धशतक
श्रेयस अय्यर ने आक्रामक बल्लेबाजी की। उन्होंने सिर्फ 30 गेंदों में ही अर्धशतक पूरा कर लिया, जो वनडे क्रिकेट में उनका दूसरा सबसे तेज अर्धशतक है। उन्होंने साल 2019 में वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे मैच 28 गेंदों में फिफ्टी लगाई थी, जो वनडे में उनकी सबसे तेज फिफ्टी थी। अब अगर इंग्लैंड के खिलाफ वह 27 गेंदों में अर्धशतक पूरा करते, तो अपना ही कीर्तिमान तोड़ देते, लेकिन वह सिर्फ तीन गेंदों से ऐसा करने से चूक गए।
किफायती रहे रवींद्र जडेजा
इंग्लैंड के लिए ओपनर्स ने तो बेहतरीन प्रदर्शन किया था। बेन डकेट और फिल साल्ट ने टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई। जब ये दोनों प्लेयर्स खेल रहे थे, तो ऐसा लगा कि इंग्लैंड की टीम बड़ा स्कोर बना सकती है, लेकिन इसके बाद मिडिल ऑर्डर पर रवींद्र जडेजा ने लगाम लगा दी। जडेजा ने 9 ओवर में 26 रन देकर 3 विकेट हासिल किए। वह काफी किफायती भी रहे। उनके अलावा डेब्यू कर रहे हर्षित राणा ने भी 3 विकेट झटके। मोहम्मद शमी, अक्षर पटेल और कुलदीप यादव ने एक-एक विकेट लिया। इंग्लैंड की पूरी टीम 248 रन ही बना पाई।
यह भी पढ़ें:
IND vs ENG: हर्षित राणा ने वो कर दिखाया जो कोई नहीं कर सका, नागपुर में कर दिया बड़ा करिश्मा
IND vs ENG के बीच ODI क्रिकेट में इस खिलाड़ी ने रचा महाकीर्तिमान, एक झटके में पीछे हुए सभी बॉलर