नूंह: हरियाणा के नूंह जिले में कुछ ग्रामीणों ने 2 युवकों का सिर मुंडवा कर उनको गंजा कर दिया और उनसे मारपीट की। रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक लड़की ने युवकों पर अगवा करने और उसके साथ बलात्कार करने का आरोप लगाया था। लड़की ने कहा था कि आरोपियों ने उसकी न्यूड तस्वीरें भी ली थीं। पुलिस ने घटना के बारे में जानकारी देते हुए गुरुवार को बताया कि नूंह में ग्रामीणों ने 2 युवकों का सिर मुंडवा दिया। उसने बताया कि बाद में दोनों युवकों को एक लड़की का अपहरण करने और फिर उसके साथ रेप करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया।
‘घर में अपनी मां के साथ सो रही थी, तभी…’
स्थानीय लोगों ने घटना के बारे में बात करते हुए कहा कि नूंह जिले के चिलावली गांव के मूल निवासी इरफान और फरदीन अक्सर पास के गांव की लड़कियों को परेशान करते थे। वहीं, पीड़िता द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के मुताबिक, बुधवार की सुबह जब वह अपने घर में अपनी मां के साथ सो रही थी, तब दोनों ने उसके साथ रेप की वारदात को अंजाम दिया। पीड़िता ने पुलिस को दी गई अपनी शिकायत में लिखा है, ‘इरफान और फरदीन मेरे घर में घुसे। उन्होंने चाकू की नोंक पर मुझे अगवा किया और एक जगह ले गए, जहां उन्होंने मेरे साथ रेप किया।’
‘दोनों ने नग्न अवस्था में तस्वीरें भी खींचीं’
लड़की ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि दोनों ने नग्न अवस्था में उसकी तस्वीरें भी खींचीं और उसका वीडियो भी बनाया। पुलिस ने बताया कि इरफान और फरदीन के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) और यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण (POCSO) एक्ट की धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है। इसके पहले कथित रेप की वारदात से गुस्साए कुछ ग्रामीणों ने दोनों आरोपियों को पकड़ लिया और उनके सिर मुंडवाकर पुलिस को सौंप दिया। ग्रामीणों ने दोनों आरोपियों इरफान और फरदीन का वीडियो भी बनाया और सोशल मीडिया पर डाल दिया।