Apple के मुड़ने वाले iPhone का इंतजार जल्द होगा खत्म, आ गई लॉन्च डेट!


Foldable iphone

Image Source : FILE
फोल्डेबल आईफोन

Apple अपने फोल्डेबल यानी मुड़ने वाले iPhone को जल्द लॉन्च करने वाला है। एप्पल के फोल्डेबल आईफोन को लेकर पिछले कई सालों से यूजर्स के बीच चर्चाएं चल रही हैं। नई लीक के मुताबिक, एप्पल के पहले फोल्डेबल आईफोन को जल्द लॉन्च किए जाने की संभावना है। एप्पल का यह फोल्डेबल आईफोन सैमसंग के Galaxy Z Fold सीरीज की तरह बुक-स्टाइल डिजाइन के साथ आ सकता है। रिपोर्ट के मुताबिक, इसमें 12 इंच की फोल्डेबल स्क्रीन दी जा सकती है।

2026 में होगा लॉन्च

X यूजर HaYaO ने एप्पल के पहले फोल्डेबल आईफोन को लेकर जानकारी शेयर की है। इस आईफोन को अगले साल यानी 2026 में लॉन्च किया जा सकता है। इसके साथ कंपनी पहले फोल्डेबल iPad और MacBook को भी लॉन्च करने वाली है, जिसे 2027 में उतारा जा सकता है। एप्पल लंबे समय से अपने फोल्डेबल आईफोन की तैयारी में है। हिंज डिजाइन और सप्लाई चेन की वजह से एप्पल अपने फोल्डेबल आईफोन की प्रोडक्शन को आगे बढ़ाता रहा है।

मिलेगी बड़ी स्क्रीन

टिप्स्टर के मुताबिक, एप्पल के फोल्डेबल आईफोन की मोटाई 9.2mm हो सकती है। फोल्ड होने के बाद आईफोन की स्क्रीन 6.1 इंच की हो जाएगी। वहीं, अनफोल्ड होने के बात यह 12.2 इंच की हो जाएगी। एप्पल अपने फोल्डेबल आईफोन के लिमिटेड यूनिट्स ही पहले लॉन्च करेगा। रिपोर्ट के मुताबिक,2026 में केवल 8 से 10 मिलियन फोल्डेबल आईफोन को लॉन्च किया जाएगा। हालांकि, डिमांड को देखते हुए 2027 में इसके 20 मिलियन यूनिट्स को बाजार में उतारा जाएगा।

Apple के फोल्डेबल आईफोन में भी सैमसंग की स्क्रीन दी जा सकती है। इसके लिए सैमसंग UTG यानी अल्ट्रा थिन ग्लास लेंस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करेगा। अपने पहले फोल्डेबल आईफोन के लिए एप्पल ताईवान बेस्ड कंपनियों से बांकी के पार्ट्स इंपोर्ट करेगा। एप्पल के फोल्डेबल आईफोन में एल्युमीनियम बॉडी का इस्तेमाल किया जा सकता है। फोन के बैक में डुअल कैमरा सेटअप मिल सकता है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें कवर और फोल्डेबल स्क्रीन पर कैमरा दिया जा सकता है। फोन में 5,000mAh की बैटरी का इस्तेमाल किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें – BSNL ने लॉन्च किया 90 दिन वाला सस्ता प्लान, अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ डेटा फ्री





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *