ये रिश्ता क्या कहलाता है
‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में हमने अभी तक देखा था कि अरमान और अभिरा की एक बार की खूबसूरत शादीशुदा जिंदगी विद्या की वजह से बर्बाद हो जाएगी। अभिर के साथ हुई दुर्घटना के बाद सबकी खुशी दर्द में बदल गई है। इस वजह से अरमान और अभिरा का रिश्ता तलाक के कगार पर पहुंच गया है और अब वे अलग-अलग होकर अपनी लाइफ बीता रहे हैं। इस बीच, शो में अभिरा और चारू की प्रेम कहानी को पेश कर दिया है जो कई संघर्षों को पार करने के बाद एक-दूसरे से शादी करते नजर आने वाले हैं। हालांकि, अभी दोनों की शादी होने से पहले जबरदस्त धमाका होगा।
अपकमिंग ट्रैक
‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के अपकमिंग एपिसोड में हम देखने वाले हैं कि जॉगिंग करते समय अरमान और अभिरा एक बार फिर एक-दूसरे से टकराते हैं, जिस के बाद उनके बीच में तीखी बहस हो जाती है। वे अभिरा के बारे में चर्चा करना शुरू कर देते हैं और बातचीत के दौरान अभिरा, अरमान से कहती है कि वह चीजों को सुलझाने के लिए अभिरा के साथ उसके घर आने का प्लान बना रही है। अरमान कहता है कि वो उसका घर है जिस पर अभिरा जवाब देती है कि वह अब इसे अपना नहीं कह सकती क्योंकि यह अब उसका नहीं है। जैसे-जैसे उनकी बातें आगे बढ़ती है। अरमान को सीने में दर्द होने लगता है।
अरमान को आया हार्ट अटैक
अरमान को अचानक खांसी आने लगती है और सीने में दर्द होने लगता है। अभिरा जल्दी से अपनी पानी की बोतल पकड़ती है और उसे पानी पीने के लिए कहती है। वह अरमान को खुद का अच्छे से ख्याल ना रखने के लिए डांटती है और उसे कॉफी कम पीने कीके लिए भी कहती है। इस बीच दोनों रोमांटिक हो जाते हैं। वहीं जब अभिरा उसे उठाती है तो एक पेड़ से टकरा कर उसकी बाहों में गिर जाती है। स्टार प्लस का लोकप्रिय शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ अपनी दिलचस्प कहानियों और अपने दमदार किरदारों से दर्शकों के दिलों पर छा गया है।