संभल में कनेक्शन काटने गई बिजली विभाग की टीम को दबंगों ने दौड़ा-दौडाकर पीटा


संभल में बिजली कर्मचारियों को दौड़ा-दौडाकर पीटा

Image Source : INDIA TV
संभल में बिजली कर्मचारियों को दौड़ा-दौडाकर पीटा

संभलः यूपी के संभल में बकाया जमा न करने पर कनेक्शन काटने गई बिजली विभाग की टीम पर दबंगों ने हमला बोल दिया। दबंगों ने बिजली विभाग की टीम को दौड़ा-दौडाकर पीटा। मामला बहजोई कोतवाली क्षेत्र के गांव कनेटा का है। कर्मचारियों की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 

बिजली विभाग ने की पुलिस में शिकायत

बिजली विभाग के अधिकारियों ने मामले की शिकायत पुलिस से की है। जानकारी के अनुसार, बिजली विभाग बिजली बिल जमा न करने पर केबिल काटने गई थी। इस दौरान स्थानीय लोगों ने विरोध। जब टीम बिजली का कनेक्शन काटने लगी तो लोगों ने कर्मचारियों की जमकर पिटाई कर दी। 

दिसंबर 2024 में दर्ज की गई थी 1,250 एफआईआर

बता दें कि दिसबंर 2024 में संभल जिले में बिजली चोरी से संबंधित 1,250 एफआईआर दर्ज की गई थी। बिजली विभाग ने 5.2 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया था। इससे पहले, संभल के मस्जिदों, मदरसों और रिहायशी इलाकों में बड़े पैमाने पर बिजली चोरी का खुलासा हुआ था, जिसके बाद अधिकारियों ने अपनी कार्रवाई तेज कर दी थी। जिला मजिस्ट्रेट (डीएम) और पुलिस अधीक्षक (एसपी) ने सुबह 5 बजे संभल सदर के नखासा और दीपासराय इलाकों में छापेमारी की थी। कार्रवाई के दौरान एक मस्जिद से बिजली चोरी में इस्तेमाल होने वाले उपकरण बरामद किए गए थे।

डीएम ने बिजली चोरों को दी थी चेतावनी

छापेमारी के बाद डीएम डॉ. राजेंद्र पेंसिया ने कहा था कि बिजली चोरी के खिलाफ इस तरह का अभियान चलाया जाएगा और एक भी घर में बिजली चोरी नहीं होने दी जाएगी। डीएम ने कहा था कि करीब 150-200 घरों में बिजली चोरी पकड़ी गई है। मस्जिद, मदरसे और घरों में बिजली चोरी पकड़ी गई है। बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाएगी और उनसे वसूली भी की जाएगी। 

रिपोर्ट- रोहित व्यास, संभल





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *