उद्धव ठाकरे ने दिया चैलेंज।
शिवसेना UBT के प्रमुख उद्धव ठाकरे ने आज मुंबई में पार्टी के नेता और विधान परिषद में नेता विपक्ष अम्बादास दानवे के किताब विमोचन समारोह में ‘ऑपरेशन टाइगर’ और महाराष्ट्र में महायुती को मिली जीत के मुद्दे पर जमकर हमला बोला। बता दें कि शिवसेना के नेता उदय सामंत ने दावा किया है कि उद्धव ठाकरे की शिवसेना के कई विधायक और सांसद एकनाथ शिंदे की शिवसेना के संपर्क में हैं और जल्द ही पार्टी में एक बड़ी फूट पड़ने वाली है। वहीं, अब उद्धव ठाकरे ने चैलेंज किया है कि कोई उनके एक भी सांसद तो तोड़कर दिखाए।
उद्धव ठाकरे ने महायुति पर निशाना साधते हुए कहा कि जैसे हमे पराजय स्वीकार नहीं, वैसे ही लगता है कि उन लोगों को जीत भी स्वीकार नहीं। इतना बहुमत मिलने के बाद भी वे आपस में झगड़ रहे हैं। सीएम कौन बनेगा इसके लिए एक महीना लगा, फिर मंत्री पद, फिर पालक मंत्री पद को लेकर झगड़ रहे हैं। उद्धव ने कहा- “आज सुबह में खबरे प्लांट की शिवसेना के छह सांसद फूटेंगे। पर मैं कहता हूँ एक भी फोड़ कर दिखाओ फ़ुटेगा तो आपका सिर।” उद्धव ने कहा कि वे बोल हे हैं कि मैंने हिंदुत्व छोड़ा, एक उदाहरण बताये कि मैंने कब हिंदुत्व छोड़ा।
उद्धव ठाकरे ने राहुल गांधी की आज की प्रेस कॉन्फ्रेंस पर भी बात की। उन्होंने कहा- “आज राहुल गांधी ने फिर कहा कि इतने मतदाता कैसे बढ़े। पाँच महीने में कैसे इतने मतदाता बढ़ सकते है? आज की पीसी में हमने ईवीएम की बात नहीं की पर जो फ़र्जी वोटर आपने घुसाये वह बात हम उठा रहे हैं। उन्होंने क्या किया? लोकसभा चुनाव का अभ्यास किया जिस वार्ड में कम वोट मिले उस वार्ड में यह मतदाता घुसाये। जैसे उन्होंने मेरी पार्टी फोड़ी वैसे ये मेरे देश के लोकतंत्र की इस तरह से हत्या कर रहे हैं।”
उद्धव ठाकरे ने राहुल गांधी द्वारा लगाए आरोपों का समर्थन किया और कहा- “आज भी राहुल गांधी ने बताया कि कैसे मतदाता बढ़े। पांच साल में 32 लाख और पाँच महीने में 40 लाख, क्या यह संभव है ? और इस आरोप पर हमारे मुख्यमंत्री ने भी प्रतिक्रिया दी और कहा यह चुटकुला है। चुटकुला? अगर एक चुटकुला बार-बार सुनाया तो हंसी नहीं आती। आपने लोकतंत्र की जो हत्या की है क्या आपको यह चुटकुला लगता है, मज़ाक है ये? आज के प्रेस कॉन्फ्रेंस में हमारी आपत्ति ईवीएम पर थी ही नहीं बल्कि आपने जो बोगस तरीक़े से मतदाता घुसाये बढ़ाएं उस पर थी।”
ऑपरेशन टाइगर पर उद्धव ठाकरे ने एकनाथ शिंदे को चुनौती देते हुए कहा- “हिम्मत होगी, मर्द की औलाद होंगे तो मेरा एक भी शिवसैनिक तोड़ के दिखाएं। आज भी सुबह-सुबह ख़बरें फैलायी कि शिवसेना के छह से सात सांसद फुट रहे हैं। हिम्मत है तो फोड़ के दिखाओ। अभी शिवसैनिकों के संयम की परीक्षा मत लो, अभी अगर फूटेगा तो आपका सिर। मैं तो चुनौती दे रहा हूं की हिम्मत है मर्द की औलाद हो तो सरकारी यंत्रणा, पुलिस यंत्रणा, ईडी, सीबीआई, इनकम टैक्स बाजू में रखो और मेरा एक भी शिवसैनिक फोड़ के दिखाओ तो मैं आपका नेतृत्व स्वीकार करूंगा।”
उद्धव ठाकरे ने महायुति सरकार पर लाडली बहन योजना को लेकर भी निशाना साधा। उद्धव ने कहा- “लाडली बहन में पांच लाख महिलाओं को अपात्र किया। आप कह रहे हो ना की लाडली बहनों ने वोट दिया, फिर अब उनको क्यूं हटाया। अगर उनको अपात्र कर रहे हो तो उनके जो वोट लिए क्या वह वापस करेंगे?”