‘नफरत करने वालों को करारा तमाचा’, रुबीना दिलैक बनीं ‘टीआरपी क्वीन’, एक्ट्रेस के सपोर्ट में उतरे फैंस


Rubina Dilaik

Image Source : INSTAGRAM
रुबीना दिलैक

इसमें कोई शक नहीं है कि रुबीना दिलैक सबसे मशहूर टेलीविजन एक्ट्रेस में से एक हैं। वह ‘छोटी बहू’, ‘शक्ति-अस्तित्व के एहसास की’, ‘बिग बॉस 14’ और खतरों के खिलाड़ी सीजन 12 जैसे कई शानदार शोज-टीवी सीरियल का हिस्सा रही हैं। अब, मां बनने के बाद, उन्होंने लाफ्टर शेफ्स सीजन 2 के साथ टीवी पर वापसी की है। इस हफ्ते की टीआरपी रिपोर्ट आ चुकी है और लाफ्टर शेफ ने 1.9 की रेटिंग के साथ अच्छी शुरुआत की है। खैर, रुबीना दिलैक के प्रशंसक यह देखकर बहुत खुश हैं कि शो को इतनी अच्छी टीआरपी मिली है और वे उन्हें ‘टीआरपी क्वीन’ कह रहे हैं। कुछ दिनों से एक्ट्रेस को शो की टीआरपी में गिरवाट आने के कारण ट्रोल किया जा रहा था और अली गोनी को बुलाने की मांग की गई थी। वहीं अब यूजर्स उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं।

रुबीना दिलैक के सपोर्ट में उतरे फैंस

रुबीना दिलैक की तारीफ करते एक शो की टीआरपी का कोलाज बनाकर पोस्ट किया, ‘एक शानदार जर्नी, जिसमें हर शो से अच्छी टीआरपी कमाई है! छोटी बहू, शक्ति, बिग बॉस 14, KKK 12 और अब #लाफ्टरशेफ सच में एक रुबीना दिलैक आइकन हैं।’

एक दूसरे यूजर ने लिखा, ‘#LaughterChefs2 trp 1.9 है… नफरत करने वालों के मुंह पर जोरदार तमाचा है।’ एक और ने पोस्ट करते हुए लिखा, ‘#RubinaDilaik ने फिर से साबित कर दिया है कि वह कम या ज्यादा स्क्रीन स्पेस में भी टीआरपी ला सकती हैं। शुरुआती रेंटिग S1 से कहीं ज्यादा हैं, जहां कई लोग इस सीजन को बकवास बता रहे वहीं कुछ लोगों को रुबीना बहुत अच्छी लग रही हैं! उनके पिछले शो ने लीड के तौर पर 5.5 TRP को भी छुआ है, इसलिए अब आप जानते हैं कि TRP को कौन ला रहा है #Laughterchefs ये हैं हमारी टीआरपी क्वीन।

लाफ्टर शेफ्स 2 से रुबीना ने की वापसी

रुबीना दिलैक की वापसी का हर किसी को इंतजार था जो खत्म हो गया जबकि यह उम्मीद की जा रही थी कि शायद एक्ट्रेस एक फिक्शन शो के साथ वापसी करेंगी। हलांकि, एक्ट्रेस ने एक कुकिंग रियलिटी शो के साथ वापसी कर धमाका कर दिया है। वह लाफ्टर शेफ्स सीजन 2 में राहुल वैद्य के साथ नजर आ रही हैं। रुबीना और राहुल के अलावा, लाफ्टर शेफ्स सीजन 2 में अब्दु रोजिक, एल्विश यादव, समर्थ जुरेल, अभिषेक कुमार, सुदेश लहरी, मन्नारा चोपड़ा, कृष्णा अभिषेक और कश्मीरा शाह जैसे सेलेब्स हैं।





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *